निगम ने फिर डाला खाम तालाब में ब्लीचिंग और दवाई
दुर्ग – नगर पालिक निगम दुर्ग के गिरधारी नगर वार्ड में स्थित खाम तालाब से फिर बदबू उठ रहा था। वार्ड पार्षद ने इसकी जानकारी निगम स्वास्थ्य विभाग में देकर तालाब में दवाई डालने और सफाई करने की मांग की थी। जिसके तहत् नगर पालिक निगम दुर्ग स्वास्थ्य विभाग अमला ने आज खाम तालाब में फिर से दवाई का छिड़काव किया गया। तथा ब्लीचिंग पाउडर डाला गया।
उल्लेखनीय हे कि गिरधारी नगर में स्थित यह खाम तालाब निजी तालाब है। जिसे तालाब मालिक मछुवारों को मछली पालन के लिए दिया हुआ है। विगत माह तालाब की मछलिया मरने से गिरधारी नगर के आस-पास बदबू फैल गयी थी। आयुक्त सुनील अग्रहरि के निर्देश पर तत्काल तालाब की सफाई कराकर तालाब से बदबू कम करने दवाई और ब्लीचिंग का छिड़काव कराया गया था। परन्तु विगत दो दिनों से तालाब में फिर बदबू होने पर पार्षद ने इसकी सूचना निगम को दी थी। आयुक्त ने कहा चूंकि शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए नियमित साफ-सफाई वार्डो में करायी जा रही है। इस दिशा में तालाब निजी है परन्तु इस क्षेत्र के लोगों के स्वास्थ्य पर इस बदबू गंदगी का असर न हो इसे देखते हुये तालाब में फिर से दवाई और ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया है।