छत्तीसगढ़

पटुवा के ढोलबज्जा में क्वार नवरात्रि में प्रज्वलित हुआ 1443 ज्योति कलश, पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

।। पटुवा के ढोलबज्जा में क्वार नवरात्रि में प्रज्वलित हुआ 1443 ज्योति कलश, पहुंच रहे हैं श्रद्धालु ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

।। विकासखंड पंडरिया के अंतिम छोर में बसे विशेष ग्राम का उपाधि लिए ग्राम पटुवा में क्षेत्र प्रसिद्ध संत बाबा प्रियादास ढोलबज्जा मंदिर में कोरोना संक्रमण काल के गुजरने के पश्चात श्रद्धालुओं का यहां पर श्रद्धा कम नहीं हुई यहां प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रीय श्रद्धालुओं के द्वारा 1443 मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित कराया गया है। यहां यह बताना लाजमी है कि संत प्रिया दास ढोलबज्जा बाबा मंदिर में संतान की कामना से पहुंचने वाले एवं मनोकामना करने वाले प्रत्येक माताओं बहनों एवं भाइयों का मनोकामना पूर्ण होते देखा गया है। विगत 2 बरस के कोरोना संक्रमण काल में शासन के निर्देशानुसार ग्राम वासियों एवं ढोलबज्जा प्रबंधन

 

समिति के द्वारा आंशिक रूप से ज्योति कलश प्रचलित कराया गया था लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण काल के थमते पांव को देखते हुए समिति ने निर्णय लेकर विगत समय में जितने भी श्रद्धालु ज्योति कलश के लिए राशि जमा कर चुके थे वे सभी ज्योति कलश इस नवरात्रि में प्रज्वलित किया जा रहा है। समिति के द्वारा बताया गया है कि मंदिर में प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि में विशेष धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है जिसमें श्रीमद्भागवत महापुराण, मानस सम्मेलन, जस गीत गायन आदि सम्मिलित है। समिति ने बताया कि जस गीत कार्यक्रम में क्षेत्र के साथ-साथ दूरदराज के जस गीत मंडली भाग लेकर अपने भाग्य की सराहना करते हैं साथ ही उन्हें समिति द्वारा पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाता है समिति के द्वारा यह भी जानकारी दी गई है कि ढोलबज्जा मंदिर प्रबंधन में प्रतिवर्ष लगभग 10 से 12 लाख रुपए तक का दान प्राप्त होता है जिसे ढोलबज्जा मंदिर विकास में समिति के द्वारा खर्च कर दिया जाता है। साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के लिए हवा पानी आवागमन की सुविधा विश्राम करने की सुविधा में भी खर्च किया जाता है संत प्रिया दास बाबा ढोलबज्जा मंदिर क्षेत्र के विशेष मान्यता वाले मंदिर है आसपास के मंदिरों एवं देवालयो में से अत्यधिक मात्रा में यहां श्रद्धालु एवं भक्तगण पहुंचते हैं एवं अपनी मनोकामना की पूर्ति करते हैं ढोलबज्जा विकास समिति के सदस्यों में से अध्यक्ष श्रवण चंद्राकर, कोषाध्यक्ष भोला चंद्रवंशी, सचिव अदु यादव, सहसचिव नरेश यादव, सदस्य एवं ग्रामवासी सुरेश चंद्रवंशी, निर्मल चंद्रवंशी, चिंताराम चंद्राकर, राजेश्वर चंद्राकर, हीरालाल यादव, शिवा ध्रुव, मनोहर यादव, मनोज चंद्रवंशी, टेकराम चंद्राकर, शिव कुमार चंद्रवंशी, केशव चंद्रवंशी, जलेश्वर पाल, बलदेव दास, श्रीराम यादव, के साथ ही साथ क्वार नवरात्रि में ज्योति कलश को सेवा दे रहे पंडा कमल किशोर चंद्रवंशी, रामसहारा पटेल, सरजू सप्रे, धर्मेंद्र चंद्राकर, अशोक, रवि, मुखीराम, विश्राम,राजकुमार के साथ ही साथ समस्त ग्रामवासी श्रद्धा भक्ति के साथ क्वार नवरात्रि पर्व में संत प्रिया दास बाबा ढोलबज्जा मंदिर में अपनी सेवा दे रहे हैं समिति के द्वारा बताया गया कि यहां क्षेत्रीय विधायक के द्वारा प्रकाश व्यवस्था किया गया है, नवागढ़ विधायक द्वारा 51 हजार विकास के लिए दिया गया है। साथ ही आगामी समय में मंदिर को अत्याधुनिक सुख सुविधा से सज्जित करने की समिति के द्वारा योजना बनाया जा रहा है।।

Related Articles

Back to top button