बनियागांव में हुआ युवासेना का गठन, 30 से अधिक युवाओं ने ली सदस्यता

कोंडागांव। शासन – प्रशासन की योजनाओं का लाभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों के लापरवाही के चलते न मिलने से नाराज़ बनियागांव के 30 युवाओ ने आज युवासेना का हाथ थामा।
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली शिवसेना के जनहित कार्यों व शासन – प्रशासन की गलत नीतियों का पूर्ण सक्रियता के साथ विरोध दर्ज करने की प्रवृत्ति से प्रभावित युवाओं ने अंकित मिश्रा, युवासेना कोंडागांव विधानसभा अध्यक्ष के नेतृत्व में आज युवासेना के प्रदेश सचिव अरुण पाण्डेय के सामने पार्टी प्रवेश कर बनियागांव में युवासेना का गठन करते हुए आगामी नगरीय निकाय चुनाव में दमदारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने का निर्णय लिया।
जानकारी होकि शिवसेना के प्रचार प्रसार हेतु युवानेता अरुण पाण्डेय लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर पार्टी की रीति नीति से अवगत कराते हुए संगठन विस्तार कार्य में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं।
प्रशासनिक लापरवाहियों के ख़िलाफ़ अपनी आक्रामक छवि के चलते युवासेना के प्रदेश सचिव अरुण पाण्डेय युवाओं के बीच ख़ासा प्रभाव खने वाले साबित हो रहें हैं।