कोविड नियमों के अनुसार आज नवरात्रि का दूसरा दिन, ,आज के दिन ब्रम्हचारिणी के नाम से जानी जाती हैं देवी मैय्या, ,माँ मनकादाई के दर्शन कर मनोकामनाएं होती हैं पूरी, भक्तों का होता है कष्ट दूर, दर्शन के लिए दिखाना होगा आरटीपीसीआर,

जांजगीर चाम्पा – जिला मुख्यालय जांजगीर से लगे ग्राम खोखरा में माँ मनका दाई मंदिर पब्लिक ट्रस्ट खोखरा पूरे देश मे प्रसिद्ध है, आज के दिन देवी माँ ब्रम्हचारिणी के नाम से जानी जाती है, मंदिरों में दर्शन के लिए भक्तगणों आना शुरू हो गया हैं, वही भक्तगण अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए हजारों की संख्या में ज्योति कलश नौ दिनों तक जलवाते है, इस बार मनकादाई मंदिर के ज्योति कलश भवनों में तेल,जवारा,घी मिलाकर 3500 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित हो रहे है, माना जाता है कि जो माँ मनकादाई के दर्शन करते है उनकी हर मनोकामना पूरी व कष्ट दूर होता हैं ,आपको बता दे कि जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशानुसार कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए नवरात्र में देवी मंदिरों में आस्था के दीप जगमगा रहे हैं , भक्तगणों में खुशी की लहर हैं,वही नवरात्र में देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्जवलित हो रहे हैं , मगर भक्तगणों को देवी माता की एक साथ दर्शन करने को नही मिलेगा, एक साथ दर्शन करने सिर्फ 5 लोगों के लिए ही अनुमति हैं, भक्तों को ज्योति कलश दर्शन करने का मौका नहीं मिलेगा । मंदिर के सामने न तो दुकानें लगी है और न ही मेला का आयोजन हो रहा है और न ही भण्डारा , देवी मंदिरों में प्रवेश के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव जांच रिपोर्ट या टीका लगाने का प्रमाण पत्र दिखाना अनिवार्य किया गया है । इसके बाद ही उन्हें मंदिर में प्रवेश की अनुमति मिलेगी । एक बार में परिसर में 5 लोग ही प्रवेश कर सकेंगे, मंदिर में पुजारी के रूप में दुर्गेश चतुर्वेदी, जजमान के रूप में उपेंद्र तिवारी है,