कवर्धा। झण्डा विवाद के मामले में राजनीति लगातार बढ़ती जा रही है। कल ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक समेत अन्य नेताओं ने कवर्धा में बैठक लेकर घटना की जानकारी ली थी। जिसके बाद पीड़ित लोगों से मिलने की बात कही थी। लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर प्रदेश भर में आंदोलन का विस्तार करने का ऐलान वापस चल गए थे।
वहीं आज विधायक अजय चंद्राकर और विधायक शिवरतन शर्मा भी कवर्धा पहुंचे हैं और गिरफ्तार कार्यकर्ताओं से मिलने की जिद कर रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन ने उन्हें मिलने से मना कर दिया। फिलहाल दोनों विधायक रास्ते में ही बैठकर धरन प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
विधायकों ने पुलिस प्रशासन पर कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है । इसलिए मिलने नहीं दिया जा रहा। जबकि 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोर्ट में पेश नहीं करना पुलिस प्रशासन की मंशा को दर्शाता है।