प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में राष्ट्रीय खेल दिवस पर मेजर ध्यानचंद को बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

कोंडागांव । राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती का कोंडागांव जिला अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला धाकड़ पारा में आयोजित किया गया साला मैं पदस्थ शिक्षिका मधु तिवारी ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जीवनी से परिचित कराते हुए कहा की मेजर ध्यानचंद के खेल के प्रति समर्पण और देश प्रेम की भावना हम सबके लिए प्रेरणास्पद है। उन्होंने बच्चों को खेलों से होने वाले शारीरिक मानसिक लाभ से बच्चों को परिचित कराते हुए कहा कि खेलों से नेतृत्व क्षमता समर्पण अनुशासन जैसे गुण विकसित होते हैं जो न केवल खेल के क्षेत्र में बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सफल होने के लिए अत्यंत आवश्यक है।
मेजर ध्यानचंद को ओलंपिक खेलों में तीन स्वर्ण पदक हासिल हुए थे, उन्हें भारत सरकार द्वारा पदम भूषण से भी सम्मानित किया गया था। इस अवसर पर बच्चों के लिए पारंपरिक खेलों जैसे गुल्ली डंडा, पिठ्ठूल, कंचे आदि का भी आयोजन किया गया। भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई फिट इंडिया मूवमेंट के बारे में भी बच्चों को अवगत कराया एवं जीवन में स्वस्थ तन स्वस्थ मन आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा की स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। अच्छे परीक्षा परिणाम एवं जीवन में सफल होने के लिए हमें कोई ना कोई खेल अवश्य खेलना चाहिए। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर संस्था में पदस्थ शिक्षिका तारा वासनीकर व दिनेश देवांगन का भी भरपूर सहयोग रहा ।