छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

स्टील मेल्टिंग शॉप तीन ने बनाया नया रिकॉर्ड किया विगत छमाही अवधि में अब तक का सर्वोच्च उत्पादन

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की स्टील मेल्टिंग शॉप-3 ने अप्रैल से सितंबर-2021 की अवधि के लिए बिलेट और ब्लूम सहित कास्ट स्टील का अब तक का सर्वश्रेष्ठ संचयी उत्पादन दर्ज किया है। मोडेक्स यूनिट एसएमएस-3 ने चालू वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल से सितंबर के छह महीने की अवधि के दौरान 12,44,060 टन कास्ट स्टील का उत्पादन किया, जो पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल से सितंबर की अवधि के दौरान 11,84,660 टन के पिछले सर्वश्रेष्ठ उत्पादन आंकड़े को पार कर बनाया गया।

अप्रैल-सितंबर 2021 के दौरान 7,64,710 टन कास्ट बिलेट का उत्पादन भी इस अवधि के लिए अब तक का सबसे अधिक रहा है, जो अप्रैल-सितंबर 2020 में पिछले सर्वश्रेष्ठ 5,14,000 टन को पार कर बनाया गया है। अप्रैल-सितंबर, 2021 के दौरान 4,79,349 टन कास्ट ब्लूम का उत्पादन हुआ जो कि इस अवधि के लिए अब तक का सबसे अधिक उत्पादन का कीर्तिमान रहा है, जो अप्रैल-सितंबर 2020 में पिछले सर्वश्रेष्ठ 3,72,799 टन को पार कर बनाया गया है।

एसएमएस-3 द्वारा निर्मित कास्ट बिलेट्स का उपयोग बार एंड रॉड मिल, मर्चेंट मिल तथा वायर रॉड मिल में टीएमटी बार और रॉड के रोलिंग के लिए किया जाता है। इसी के साथ-साथ मर्चेंट मिल में रोलिंग स्ट्रक्चर्स के लिए कास्ट बिलेट तथा यूनिवर्सल रेल मिल में रेल्स रोलिंग के लिए एसएमएस-3 द्वारा उत्पादित कास्ट ब्लूम का उपयोग किया जाता है।

Related Articles

Back to top button