स्कूल से बंक मारना दो छात्रों को इतना पड़ा मंहगा की गंवानी पड़ी जान

भिलाई। नगर के दो छात्रों को स्कूल से बंक मारना इतना मंहगा पड़ा कि उनको अपनी जान गंवानी पड़ी। रिसाली क्षेत्र के तीन अलग अलग स्कूल में पढने वाले नाबालिग दोपहर 12 बजे स्कूल से बंक मारकर शिवनाथ नदी नहाने पहुंचे और नदी में गहरे पानी में पहुंच गये और डूबने लगे। अपने दोनो दोस्त को डूबते देख एक छात्र ने जोर जोर से चिल्लाकर आवाज लगाने लगा इससे पहले की लोग उन्हें बचाने पहुंचते तब तक दोनो छात्र डूब गये। उसमें से एक छात्र की शाम तक आपदा प्रबंधन टीम और पुलिस ने एक का शव बरामद कर लिया है, लेकिन दूसरे का अभी तक पता नहीं चल सका है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मड़ौदा सेक्टर इस्पात क्लब के पास रहने वाला आदर्श चंद्राकर (17) पुत्र दिनेश चंद्राकर, गार्डन चौक निवासी तौसीफ अंसारी (17) पुत्र मुर्शीद आलम और रुआबांधा निवासी आयुष शांडिल्य (17) पुत्र हेराम शांडिल्य तीनों अलग-अलग स्कूलों में 11वीं क्लास के छात्र हैं और आपस में दोस्त हैं। तीनों दोस्त मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे स्कूल से बंक मारकर नहाने के लिए शिवनाथ नदी में पहुंच गये। बारिश के कारण इन दिनों वैसे ही शिवनाथ नदी का जल स्तर बढा हुआ है और धारा भी बहुत तेज है।