ब्रेकिंग कबीरधाम पूरे जिले के हिन्दू संगठन में भारी रोष ,धारा 144 के साथ लगा कर्फ्यू
“जागो तो हिन्दू एक बार जागो तो” के नारा बुलंद करते हुऐ पूरे कबीरधाम जिले के हिन्दू एक ,भारी रोष
पुनः जिस जगह से हिंदुवो की ध्वजा को फेक कर उस पर डंडे चलाये थे ,उसी जगह पर हिंदुवो की भारी भीड़ ने ध्वजा फैराया
धारा 144 के बाद अब जिले में कर्फ़्यू
जिला कबीरधाम में दो दिन पूर्व 03oct21 दो समुदायों में झंडे को लेकर विवाद हुआ था जिसे लेकर “विश्व हिंदू धर्म ” के और “बजरंग दल” ने मंगलवार को बंद का आह्वन किया था जिसे लेकर आज चक्का जाम और शहर भ्रमण कर नारे लगाते हुए हिन्दू सेना ने सभी हिन्दुओ भाई से अपील करते हुए कहा कि झंडे का अपमान किया गया है हम सब मिलकर इसका विरोध कर रहे हैं और दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए इस दौरान पूर्व सासंद अभिषेक सिंह,सन्तोष पांडे सांसद, अनिल सिंह जिला भाजपा अध्यक्ष, अशोक साहू पूर्व विधायक, और बड़ी संख्या में हिन्दू जागरण के लोग उपस्थित है। इसी तरह बोड़ला नगर,पंडरिया, लोहारा, पिपरिया नगर में भी बंद का असर पूरे जिले में दिखाई दे रहा है आम जनता का भी भारी सहयोग मिल रहा है
👉कलेक्टर ने की जारी आदेश
कवर्धा शहर में कर्फ्यू लागू
कवर्धा, 05 अक्टूबर 2021। कबीरधाम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री रमेश कुमार शर्मा ने लोक शांति बनाए रखने के लिए सम्पूर्ण नगरपालिका क्षेत्र कवर्धा में कर्फ्यू लगा दिया है। अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर नगर के कोई भी नागरिक अपने घर से बाहर नही निकलेंगे। कवर्धा शहरी क्षेत्र में पहले से धारा -144 लागू है। कलेक्टर ने आम नागरिकों से शांति,संयम बरतने की अपील की है। कलेक्टर ने कहा कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।