बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिए जनता स्कूल को वाटर कूलर
भिलाई। शासकीय जनता उच्चतर माध्यमिक शाला भिलाई-3 में सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा भिलाई-3 चरोदा कुम्हारी के सौजन्य से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को शुद्ध ठंडा पेयजल हेतु 90 लीटर वाला वाटर कूलर प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केडी चंद्राकर, आयुक्त नपानि भिलाई चरोदा उपस्थित रहे। साथ ही बैंक ऑफ बड़ौदा के अरविंद काटकर उप क्षेत्रीय प्रबंधक, जीवन उप्रेसी शाखा प्रबंधक भिलाई-3, कार्तिक चौधरी शाखा प्रबंधक कु्हारी, हिमांशु मलिक क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी नीतेश वासनिक के उपस्थिति थे। मुख्य अतिथि आयुक्त केडी चंद्राकर ने अपने सम्बोधन में छात्रों को सारी सुविधाओं का लाभ लेते हुए अनुशासन में रहकर पढ़ाई करते हुए विद्यालय को उच्च शिखर पर ले जाने के साथ माता पिता का नाम रौशन करने का लक्ष्य तय करने का आग्रह किया।
विद्यालय के प्राचार्य आईसी त्रिपाठी ने कहा कि इस तरह के पुनीत कार्य क्षेत्र के आसपास ग्रामीण अंचलों में भी बैंक प्रबंधन द्वारा किया जाना चाहिए।
कार्यक्रम में केआर साहू, आरआर मताकरे, पीके बंजारे, डीएस वर्मा, एलआर देवांगन, बीके धुर्वे, अंगिरा शर्मा, एमएल जंघेल, एमके ध्रुव, एचके पटेल, केबी साहू, मिथुन बंजारे, वाईके वर्मा, श्रीमती अभिलाषा बंजारे, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती प्रमिला बाई, कु यामिनी निर्मलकर एवं समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं बीएड प्रशिक्षणार्थी व कक्षा 9 वीं से 12 वीं तक के छात्र-छात्राएं एवं अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन आईसी त्रिपाठी प्राचार्य द्वारा किया गया।