छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
प्रयोगशाला तकनीशियन मनबहल सिंह राजपूत हुए सेवानिवृत्त

दुर्ग। पशुचिकित्सा एवं पशुपालन महाविद्यालय अंजोरा मेें कार्यरत मनबहल सिंह राजपूत को, प्रयोगशाला तकनीशियन के पद से सेवानिवृत्त होने पर 30 सितम्बर को महाविद्यालय परिसर में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.सुशोवन रॉय, डॉ.के.एम.कोले, डॉ.ओ.पी.मिश्रा, डॉ.एस.पी.इंगोले, डॉ.जे.आर.खान, डॉ.के.मुखर्जी, डॉ. धीरेन्द्र भोंसले, डॉ. आशुतोष तिवारी तथा कर्मचारीगण श्री कृपाराम सोनकर, श्री टीकम साहू, श्री अविनाश तिवारी एवं अन्य प्राध्यापकों/कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में विदाई दी गई। मनबहल सिंह राजपूत लंबे समय तक पशु शल्यचिकित्सा और विकिरण चिकित्सा विभाग में कार्यरत थे।