छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई निगम के 5 केन्द्रों में कोवैक्सीन एंव 21 केन्द्रों में कोविशिल्ड का लगेगा टीका

 भिलाई। मंगलवार 05 अक्टूबर को 18 प्लस एवं 45 प्लस उम्र समूह के लोगों को कोविशिल्ड एंव कोवैक्सीन का टिका लगाया जाएगा। कोविशिल्ड के लिए निर्धारित किए 21 केन्द्रों में प्रथम एवं द्वितीय डोज और कोवैक्सीन के लिए निर्धारित 05 केन्द्र में 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के लिए प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाया जाएगा।
इन केन्द्रों में लगेंगे कोवैक्सीन के प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका
वार्ड 12 शिवमंदिर कांजी हाउस, वार्ड 21 यूपीएचसी बैकुंठधाम, वार्ड 28 मंगलबाजार छावनी, वार्ड 29 बापूनगर पीएचसी एवं वार्ड 32 खुर्सीपार यूपीएचसी।

इन केन्द्रों में लगेंगे कोविशिल्ड के प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका
वार्ड 01 पीएचसी खम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जुनवानी, वार्ड 04 सियान सदन राधिका नगर, वार्ड 06 सामुदायिक मंगल भवन के सामने दुबे पशु आहार सुपेला, वार्ड 04 सामुदायिक भवन बजरंग चौक  कृष्णा नगर, वार्ड 09 पीएचसी कोहका मंगल बाजार कोहका सामुदायिक भवन, वार्ड 12 शिवमंदिर कांजी हाउस, वार्ड 68 ऑफिस  बिल्डिंग के सामने भिलाई नायर समाजम स्कूल सेक्टर 08,वार्ड 19 छत्तीसगढ़ सदन शास्त्री नगर, वार्ड 26 गणेश मंच डोमशेड हाउसिंग बोर्ड, वार्ड 22 ऑफिस बिल्डिंग के सामने शासकीय हाई स्कूल केम्प 02, वार्ड 49 मानव आश्रम सेक्टर 01, वार्ड 33 सामुदायिक भवन पानी टंकी पम्प हाउस, वार्ड 28 सामुदायिक भवन दर्री तालाब बिजली नगर, वार्ड 30 सांई मंदिर प्रांगण भवन बालाजी मंदिर सड़क नंबर 52 एवं 54, वार्ड 32 दीनदयाल उपाध्याय आंगनबाड़ी के पास जांजगीर चौक, वार्ड 38 पॉवर हाउस बस स्टैण्ड, वार्ड 34 सांस्कृतिक भवन अंडा चौक खुर्सीपार, वार्ड 53 आंध्रा भवन सेक्टर 05, वार्ड 66 सियान सदन एचएससीएल कॉलोनी सेक्टर 06, वार्ड 65 हनुमान मंदिर के पास सड़क 18 सेक्टर 07, वार्ड 64 मां शेरावाली मंदिर जोनल मार्केट सेक्टर 10 में 18 प्लस एवं 45 प्लस आयु वर्ग के लोगों का प्रथम एवं द्वितीय डोज का टीका लगाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button