छत्तीसगढ़
आर्थिक सहायता स्वीकृत Subsidy approved

आर्थिक सहायता स्वीकृत
कांकेर- कलेक्टर चन्दन कुमार ने राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 में दिये गये प्रावधानों के तहत भानुप्रतापपुर तहसील के ग्राम चिंचगांव निवासी 57 वर्षीय केजा राम के तालाब में डूबने से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतक वारिस उनकी पत्नी श्रीमती बिरझोबाई के लिए चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत सहायता राशि का भुगतान तहसीलदार भानुप्रतापपुर के माध्यम से किया जायेगा।