समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा वृद्धाश्रम में भोजन प्रबंध में किया गया सहयोग

*समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा वृद्धाश्रम में भोजन प्रबंध में किया गया सहयोग.*
*रायपुर – सोमवार 4 अक्टूबर को समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ द्वारा कोटा स्थित संजीवनी वृद्धाश्रम में दोपहर भोजन की व्यवस्था की गयी.*
*विदित हो कि वर्तमान में पितृपक्ष चल रहा है, इस अवसर पर बुजुर्गों की सेवा एवं मानसिक शांति के उद्देश्य से हुये इस कार्य में संगठन सहयोगी बहनों द्वारा स्वयं के घरों से बनाकर लाये हुये व्यंजनों का भी वितरण किया गया.*
*संगठन के समस्त सहयोगियों द्वारा भोजन पश्चात सभी बुजुर्गों के चरण स्पर्श छूकर प्रणाम किया गया जिससे प्रसन्न होकर सभी वृद्धजनों ने भोजन के लिये संगठन का आभार व्यक्त करते हुये उपस्थित सभी सहयोगियों को आशीर्वाद दिया.*
*इस अवसर पर मातृशक्ति परिषद् की कार्यकारी अध्यक्षा श्रीमती आरती शुक्ला, प्रदेश महासचिव श्रीमती प्रमिला तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती आरती उपाध्याय, शहर संयोजक श्रीमती कालिंदी उपाध्याय एवं श्रीमती प्रभा दुबे सहित समग्र ब्राह्मण परिषद् छत्तीसगढ़ के कोषाध्यक्ष पं.गोपालधर दीवान, प्रदेश उपाध्यक्ष पं.विवेक दुबे, रायपुर जिलाध्यक्ष पं.दीपक शुक्ला, पं.योगेश दीक्षित, डा.भावेश शुक्ला “पराशर” उपस्थित थे.*