बस्तर के बड़े हिस्से में तेज बारिश, रायपुर में अभी पड़ती रहेगी बौछार
सबका संदेश न्यूज़ छत्तीसगढ़ रायपुर- बंगाल की खाड़ी से अाकर दूसरी दिशा में चले गए सिस्टम के असर से शुक्रवार को भी बस्तर में अच्छी बारिश हुई। राजधानी रायपुर समेत मैदानी इलाकों से सरगुजा तक दिनभर में 1 से 2 सेमी पानी बरसा। इसी बीच, ओड़िशा-अांध्र सीमा पर कम ऊंचाई पर एक और चक्रवात सक्रिय हो गया है।
इसके असर से शनिवार को भी प्रदेश के अधिकांश हिस्से में हल्की बारिश तथा कहीं-कहीं भारी वर्षा के अासार हैं। बस्तर संभाग और लगे हुए इलाके में गुरुवार रात शुरू हुई बारिश शुक्रवार को भी जारी रही और सावन की झड़ी का एहसास हुअा। हालांकि रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभागों में सिस्टम का असर कम रहा।फिर भी अधिकांश जगह बादल छाए रहे और सुबह से शाम तक एक-दो बार सभी जगह हल्की बारिश दर्ज की गई। जगदलपुर और अासपास सर्वाधिक 6 सेमी पानी बरसा। बस्तर से धमतरी-राजिम तक 4 से 5 सेमी बारिश दर्ज की गई है।
मानसून देशभर में सक्रिय :लालपुर मौसम केंद्र के वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि शुक्रवार को पश्चिमी राजस्थान में बरसात के साथ मानसून ने अब पूरे देश को कवर कर लिया है। छत्तीसगढ़ में मानसून 22 जून को आया था। जून में बारिश कम थी। 1 जुलाई से लेकर 5 जुलाई तक अच्छी बारिश हुई, इसके बाद लगभग 10 दिन सूखे गुजरे। गुरुवार से मौसम फिर बदला है और सभी जगह हल्की से मध्यम बारिश हो रही है।
जून में 33 प्रतिशत कम बारिश :जून में देशभर में 166.9 मिलीमीटर बारिश होती है। लेकिन इस साल 112.1 मिलीमीटर बारिश हुई। यह 33 प्रतिशत कम थी। वायु तूफान जून में ही सक्रिय हुआ था। जुलाई में वायु तूफान का प्रभाव खत्म हो चुका था।
जुलाई में 3 प्रतिशत कम बारिश :1 से 19 जुलाई के बीच देशभर में 165.7 मिलीमीटर बारिश हुई। सामान्य बारिश 170.5 मिलीमीटर होती है। जुलाई में केवल 3 प्रतिशत की कमी रही।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117