घर में घुस आया 12 फीट का विशालकाय अजगर, दहशत के बीच युवक ने दिखाई हिम्मत और…A 12 feet giant python entered the house, amidst panic, the young man showed courage and…
नालागढ़ (सोलन). प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में जैसे-जैसे जंगल वन कटाव के कारण खत्म होते जा रहे हैं. जंगलों का कटाव जैसे-जैसे हर रोज बढ़ता रहा है. वैसे-वैसे अब जंगली जानवर रिहायशी इलाकों की ओर जाने लगे हैं. बता दें कि ऐसे कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं. जहां पर जंगली जानवर गांवों में घुस आये. ताजा मामला नालागढ़ के तहत माजरा गांव का है, जहां पर शनिवार को एक 10 से 12 फुट का अजगर अचानक गांव में घुस आया. अजगर गांव के एक घर में घुस गया, जिससे घर के लोग दहशत में आ गये. गनीमत यह रही कि इस अजगर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.
गांव के ही एक युवक ने दिखाते हुये, क्योंकि उसने यूट्यूब पर एक तरकीब अजगर को पकड़ने का देखा था. उसी के तर्ज पर युवक ने साहस दिखाते हुए एक डंडा, थैला और पाइप की मदद से अजगर को एक किनारे दीवार के साथ किया गया. उसके बाद पाइप की मदद से अजगर को थैले में डाला गया. अजगर को पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसे दूर कहीं जंगल में जाकर छोड़ दिया है. इस मामले में गनीमत यह रही कि इस अजगर के कारण किसी को भी कोई भी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा है.
ग्रामीणों ने की जंगलों की कटाई रोकने की मांग
साथ ही ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि जैसे-जैसे जंगलों की कटाई लगातार बढ़ रही है. वैसे-वैसे अब जंगली जानवर तेंदुआ, हिरण, सुअर और अजगर जैसे खतरनाक जानवर रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ते जा रहे हैं. ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से मांग उठाई है. एक तो अवैध कटाव करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. दूसरा इन जानवरों से लोगों को निजात दिलाई जा सके. ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो सके. लोग अपने घरों में सुरक्षित रह सके इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल पैदा हो चुका है. लोग अब अपने ही घरों में डर के साये में जीने को मजबूर हो गए हैं.