Uncategorized

ग्राम महन्त में गांधी जयंती पर राष्ट्रीय भावनाओं एवं भारतीय संस्कारों से ओत प्रोत प्रश्नोत्तरी में 150 प्रतिभागी सम्मानित

जांजगीर आजादी की 75 वीं वर्षगाँठ हीरक महोत्सव ,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को चण्डी दाई तीरथ धाम ग्राम महन्त में ग्राम विकास सेवा समिति के संयोजक देवेश कुमार सिंह के संयोजकत्व में राष्ट्रीय ,प्रादेशिक ,ग्राम संस्कृति एवं जांजगीर चाम्पा जिले के स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित प्रश्रोत्तरी का कार्यक्रम ग्राम महन्त के हृदय स्थल श्री राम सांस्कृतिक मंच में आयोजित किया गया ,जिसमें लगभग 150 प्रतिभागियों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लेकर राष्ट्रीयता ,भारतीय संस्कारों एवं ग्राम महन्त के सर्वांगीण विकास हेतु प्रश्नों का उत्तर देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों एवं विचारों को आत्मसात करते हुए महन्त ग्राम के सर्वांगीण विकास में हरसम्भव सहभागिता निभाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर समस्त प्रतिभगियों एवं अतिथियों को स्मृति उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में अंचल के जागरूक एवं सार्वजनिक हितों के प्रति जवाबदार वरिष्ठ नागरिक ,शिक्षाविद एवं छात्र छात्राओं के काफी संख्या एवं काफी देर तक उपस्थित होकर देश भक्ति ,सेवा ,समर्पण से ओत प्रोत कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रपिता महात्मा गांघी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तेल चित्रों की पूजा अर्चना कार्यक्रम संयोजक देवेश कुमार सिंह ,ग्राम के वरिष्ठ भान सिंह ,मनभुलवा यादव ,सन्दीप सिंह , सरपंच श्रीमती बद्रिका बाई राजू परमहंस , बुधेश्वर सिंह ,प्रधान पाठक सुदेश साहू , शिक्षाविद आशीष सिंह ,फागुराम यादव ,जोहन सुर्या ,रविन्द्र सिंह ,बसन्त सिंह , सहित उपस्थित जन समूह द्वारा किया गया तदुपरान्त समस्त जनों को मिष्ठान वितरित किया गया।

Related Articles

Back to top button