छत्तीसगढ़

आजादी का अमृत महोत्सव ’’पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच’’ अभियान 02 से 14 अक्टूबर तक

आजादी का अमृत महोत्सव ’’पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच’’ अभियान 02 से 14 अक्टूबर तक

 

कवर्धा। माननीय नालसा एवं माननीय सालसा द्वारा संचालित भारत का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’पैन इंडिया अवेयरनेस एण्ड आउटरीच’’ अभियान 02 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक कबीरधाम जिले के समस्त ग्रामों एवं विद्यालयों में विशेष साक्षरता शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम का शुभांरभ जिला सत्र न्यायाधीश माननीय श्रीमती नीता यादव, द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। सचिव श्री अमित प्रताप चन्द्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिले के समस्त विभागों के प्रमुख अधिकारियों से सम्पर्क कर उक्त अभियान के प्लानॅ ऑफ एक्शन की जानकारी प्रदान की गई, जिसके अनुसार समस्त ग्रामों में विशेष साक्षरता शिविर आयोजित करने हेतु कुल 13 टीमों का गठन गया है। उक्त टीम का सहयोग करने हेतु प्रत्येक जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो टीमों एवं ग्राम पंचायतों के सचिव के माध्यम से समन्वय स्थापित करने का कार्य करेंगे। इसी प्रकार समस्त विकासखंडों के महिला एवं बाल विकास अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो टीमों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मध्य समन्वय स्थापित करने का कार्य करेंगे। इन सभी विभागों के सहयोग से टीमें प्रतिदिन कुल 65 शिविर आयोजित करेंगी। इस प्रकार कबीरधाम जिले के कुल 1018 गांवों में 02 अक्टूबर से 14 अक्टूबर के मध्य दो बार विशेष साक्षरता कैम्प आयोजित किया जाएगा।
इसी प्रकार मोबाईल वैन को प्रचार-प्रसार हेतु विभिन्न ग्रामों एवं स्कूलों, महाविद्यालयों में प्रेषित किया गया, जहॉ प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित आमजन एवं स्कूलों के बच्चों को प्रोजेक्टर के माध्यम से शॉर्ट फिल्म दिखाकर उन्हें जागरूक किया गया।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को गांधी जयंती के अवसर पर माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कबीरधाम द्वारा जिला जेल कबीरधाम में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 270 बंदी लाभान्वित हुए।
इसी प्रकार आज दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को ही जिला न्यायालय, कबीरधाम में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जिसमंे सचिव महोदय द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर उक्त प्रभात रैली को रवाना किया गया, उक्त रैली में एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. के छात्र/छात्राए सम्मिलित हुए। आज दिनांक 02 अक्टूबर 2021 को जिले के विभिन्न ग्रामों में कुल 10 टीम द्वारा कुल 60 शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 1500 व्यक्ति लाभान्वित हुए।

Related Articles

Back to top button