गांधी जयंती के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान एवं मरीजों को फल वितरण किया गया
राकेश जसपाल की रिपोर्ट//
अहिवारा:-आज अहिवारा में नगर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष दुर्गा गजबे के नेतृत्व में गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई गांधी जयंती के अवसर पर कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नागरिकों का श्रीफल एवं शाल भेंट कर सम्मान किया गया एवं वार्ड क्रमांक – 4 सरकारी हॉस्पिटल में जाकर मरीजों को फल वितरण किया गया | कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के उपाध्यक्ष कैलाश नाहटा ने किया ।
इस अवसर पर श्रम कल्याण बोर्ड के सदस्य झुमूक साहू ,ओनी कुमार महिलाग राजिंदर सिंह सरकारी हॉस्पिटल की डाॅ सुषमा ठाकुर एवम समस्त स्टाफ परदेसी राम साहू परसराम यादव मनीराम सेन संतरू जांगड़े विजय साहू राजू यादव शिव साहू प्रदीप साहु जमुना बारले ऋषि यादव महेंद्र सेन हेमंत साहू संतोष चौहान रामपाल नाविक मेहमूद के लक्ष्मना विनोद साहू मनोज यदु अर्शित तांडी जागेश्वर सूर्यवंशी टीकमचंद साहू आदि उपस्थित थे|