02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स
02 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती के शुभ अवसर पर भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय के दिशा निर्देशानुसार व पदेन जिला कमिश्नर BSG एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री राकेश पाण्डेय जी के मार्गदर्शन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स कबीरधाम, भोरमदेव रोवर ओपन क्रू एवं मां सिंहवाहिनी रेंजर ओपन टीम संयुक्त रूप से सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं स्वच्छता रैली का आयोजन स्थानीय शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवर्धा में किया गया। जिसमें स्थानीय शासकीय आदर्श उच्च. माध्य. विद्यायल कवर्धा की गाइड व गाइडर, विवेकानंद हाई स्कूल कवर्धा के स्काउट गाइड व स्काउटर गाइडर शामिल हुए तथा जिले के प्रत्येक विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया।
प्रार्थना में सर्वप्रथम प्रातः स्मरण से प्रार्थना सभा की शुरुआत हुई। इसके पश्चात सरस्वती वंदना,गुरु महिमा, रघुपति राघव राजाराम, जय बोलो सत धर्मो की, सभी धर्मों की व्यक्तिगत प्रार्थनाएं, वी शैल ओव्हरकम, हर देश में तू, शांति पाठ के साथ प्रार्थना सभा का समापन एवं स्वच्छता रैली तत्पश्चात स्थानीय रानी झांसी बाई बालोद्यान में महात्मा गांधी जी के मूर्ति में माल्यार्पण किया गया।कार्यक्रम में सहायक संचालक एमके गुप्ता,सहायक संचालक यूआर चंद्राकर,सहायक क्रीड़ा अधिकारी एचडी कुरैशी,सतीश यदु, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुजीत गुप्ता,जिला संगठन आयुक्त स्काउट अजय चंद्रवंशी,रोवर लीडर विजय कुमार साहू, गाइडर सुश्री भगवती हठीले,संजू मिश्रा,नंदनी ठाकुर, स्काउटर रामकुमार निर्मलकर,रोवर्स रेंजर्स में प्रिय प्रकाश साहू,सौरभ शर्मा,पुष्पराज सिंह ठाकुर,सोनाली चंद्रवंशी,पुष्पांजलि तिवारी,विंध्या ठाकुर,विभा ठाकुर,समीर खान,लोकेश देवांगन,नीलमणि साहू,दीपक सोनी एवं स्काउट गाइड,रोवर रेंजर व स्काउटर गाइडर शामिल हुए।