उतई बस स्टैंड स्थिति मोबाइल दुकान में हुई चोरी का हुआ खुलाशा
मसरुका सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
शटर तोड़कर रात्रि में किये थे चोरी
ईयर फोन लगाकर घूम घूम कर गाना सुनना आरोपी को पड़ा महंगा
आरोपी पहले किया अपराध से इनकार तलाशी पर मिला पूरा चोरी का सामान
दुर्ग – थाना क्षेत्र उतई अंतर्गत 2 माह पूर्व एक दुकान का शटर तोड़कर चोरी का मामला सामने आया था जिसमे उतई थाना पुलिस ने दो माह के बाद क्राइम ब्रांच की सहायता से चोरी के आरोपियों को धर दबोचा, 2 माह पूर्व चोर रात में शटर तोड़कर लेपटाप ,मोबाइल, बैटरी, चार्जर,यूसबी केबल ,एयर फोन की हुई चोरी कर लिया था, इस चोरी को पकड़ने में क्राइम ब्रांच को सफलता मिली ! क्राइम ब्रांच ने बताया की चोरो ने एंड्रायड मोबाइल के जमाने में कीपेड के 30 नग भी चुरा लिए, कीपैड मोबाइल का चलन कम होने से इसी माॅडल की मोबाईल धारकों पर निगाह रखी जा रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली की डूमरडीह के शीतला मन्दिर पास रहने वाले चेला राम मार्कण्डे उर्फ़ गोलू जो रोज नया मोबाइल लेकर एयरफोन लगाकर गाना सुनते घूमता है, पूछने पर कम दाम पर बेचने की बात करता है ! तक क्राइम ब्रांच ने गोलू को पकड़कर पूछताछ की तो उसने चोरी से साफ़ इंकार कर दिया, लेकिन कड़ाई से पूछताछ और तलाशी में मिले जरुरत से ज्यादा चार्जर, एयरफोन, बैटरी और कीपैड मोबाइल मिलने पर पकड़ा गया, और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया और उसने अपने दो साथियों मनमोहन दास गायकवाड़ उर्फ टार्जन एवं अमीत कुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात बताई आरोपी गोलू के निशादेही पर उसके साथी आरोपी टार्जन को पकड़ कर दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल बरामद कर थाना उतई को सुपुर्द कर दिया जहा से अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।