छत्तीसगढ़

अति. पुलिस महानिदेशक (ADGP) दुर्ग रेंज महोदय द्वारा जिला पुलिस बेमेतरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया Extreme. Annual inspection of District Police Bemetara was conducted by the Director General of Police (ADGP) Durg Range Sir.

अति. पुलिस महानिदेशक (ADGP) दुर्ग रेंज महोदय द्वारा जिला पुलिस बेमेतरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया…….
बेमेतरा/ आज दिनांक 30.09.2021 को अति. पुलिस महानिदेशक (ADGP) दुर्ग रेंज महोदय श्री विवेकानंद (भा.पु.से.) के द्वारा जिला पुलिस बेमेतरा का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त शाखा का निरीक्षण स्टेटमेंट के अधार पर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये गये। साथ ही कोरोना काल में बचाव के साथ कानून व सुरक्षा व्यवस्था को बनाये रखते हुए बेहतर पुलिसिंग पर मार्गदर्शन दिया गया। पुलिस विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को स्वयं के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये आम जनता से संयमित व्यवहार करने, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने, सायबर अपराधों व एटीएम फ्राड के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने, सोशल एक्टीविटी में पुलिस विभाग का सक्रिय रहने, व आम जनता में पुलिस विभाग का विश्वास बढ़ाने, अधिनस्थ अधि./कर्म. के वेलफेयर का विशेष ध्यान रखते हुये सहयोग करने के संबंध में निर्देश दिये गये।
उपरोक्त निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री अरविंद कुजूर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री पंकज पटेल, डीएसपी श्री रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा, एसडीओपी बेरला श्री तेजराम पटेल व निज सहायक दुर्ग रेंज श्रीनिवास राव एवं पुलिस विभाग के अन्य अधि./कर्म. उपस्थित रहें।

देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395

 

 

 

सबका संदेश हिंदी अखबार
भारत सरकार पं.क्र. CHHHIN/2012/44586

वेबसाइट – सबका संदेश डॉट कॉम
www.sabkasandesh.com
पंजीयन क्र.000001/KDM/S/2018

देश दुनिया के सभी जिले व राज्य में एजेंसी लेकर घर बैठे *पत्रकारिता* के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है

👉आप अपनी खबरे निशुल्क हमे भेज सकते है कुछ ही मिनटों में आपकी खबर पूरे देश दुनिया पर होगी
👉सरकारी मान्यता प्राप्त *सबका संदेश .com* प्रेस रिपोर्टर बनकर बनाये अपनी खुद की पहचान
👉 हमारे ऑनलाइन साइड से जुड़कर अभी तुरन्त पाए अपना खुद आई क्रमांक का *कार्ड* बिलकुल *मुफ्त*

संपर्क 9425569117
7000748813

निशुल्क कार्ड प्राप्त हेतु लिंक👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?ref=W9W6A

Telegram पर जुड़े लिंक पर जाए
👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/sabkasan

Related Articles

Back to top button