कैट के दुर्ग इकाई द्वारा व्यापारियों एवं आम जनता के लिए लगाया जा रहा है आयुष्मान कार्ड शिविर दुकान दुकान जाकर लोगों को कार्ड बनवाने किया जायेगा प्रेरित-पियुष देशहलहरा

दुर्ग। कन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के संरक्षक पवन बडज़ात्या, चेयरमैन प्रकाश सांखला, प्रदेश मिडिया प्रभारी संजय चौबे, दुर्ग जिला इकाई अध्यक्ष मोहम्मद अली हिरानी, कार्यकारी अध्यक्ष पियूष देशलहरा,जिला महामंत्री महेश गनेशानी ने बताया की आयुष्मान भारत योजना तहत् कैट द्वारा व्यापारियों एवं संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों के लाभार्थ आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन सिन्धी समाज दुर्ग के सहयोग से सिन्धु भवन में चलाया जा रहा है!
कैट के कार्यकारी अध्यक्ष पियूष गोयल एवं पवन बडज़ात्या ने बताया की सरकार के पास मौजूद आंकड़ों के मुताबिक इस योजना के तहत 65 करोड़ से अधिक लाभार्थी हैं, लेकिन अभी तक महज 16 करोड़ लाभार्थियों का ही आयुष्मान कार्ड बन पाया है। इससे कम कीमत पर उच्च कोटि की स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी! आगे पियूष देशलहरा ने बताते हुए कहा की कि लाभार्थियों तक पहुंचने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इसके तहत दूकान-दूकान जाकर लाभार्थियों की पहचान कर उनका आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु प्रेरित किया जा रहा है! कैट के पियूष देशलहरा ने कहा की इस कार्ड से लोगों को मुफ्त और कैशलेस इलाज कराने में मदद मिलेगी !
साथ ही प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत होने वाले इलाज के लिए कम भुगतान की निजी अस्पतालों की शिकायत को दूर किया जा रहा है। विभिन्न बीमारियों के इलाज के पैकेज में सुधार किया गया है। इसके साथ अस्पतालों में इलाज और भुगतान की निगरानी की नई प्रणाली भी तैयार की गई है। कैट के महामंत्री महेश गनेशानी ने कहा की प्रधानमंत्री डिजिटल हेल्थ मिशन (पीएमडीएचएम) का योजना का मकसद राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली बनाना है। इसके जरिये मरीज अपने स्वास्थ्य का रिकार्ड सुरक्षित रख सकेंगे और इसे अपनी पसंद के डाक्टरों और स्वास्थ्य संस्थानों के साथ साझा कर सकेंगे। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल स्वास्थ्य इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना है।
यह सभी नागरिकों को स्वास्थ्य आइडी के जरिये वैश्विक स्वास्थ्य कवरेज मुहैया कराएगा। कैट एवं सिन्धी समाज के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रुप से डाक्टर जी.एच.राजपाल, गुरमुख गोदवानी,वासदेव सचदेव, हरदीप सिंग भाटिया, केदार यादव सहित बड़ी संख्या में व्यापारियों एवं आम जनता ने भाग लिया !