PM Modi & Elon Musk: PM मोदी और टेस्ला के CEO एलन मस्क के बीच मीटिंग.. EV से जुड़े मसले पर भारत को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

Meeting of PM Modi and Elon Musk: वाशिंगटन: वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी स्थित ब्लेयर हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और टेस्ला तथा स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क के बीच महत्वपूर्ण बैठक जारी है। इस मुलाकात से पहले पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइकल वाल्ट्ज से भेंट की और विभिन्न द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।
Read More: SI Transfer List Today: पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला, बदले गए एक दर्जन से अधिक SI के प्रभार
मस्क के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे। यह दौरा भारत-अमेरिका संबंधों को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
तुलसी गबार्ड से भी हुई भेंट
Meeting of PM Modi and Elon Musk: अमेरिका पहुंचने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी पहली औपचारिक बैठक अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से की। हाल ही में उन्हें अमेरिका की डायरेक्टर ऑफ नेशनल इंटेलिजेंस नियुक्त किया गया है, जिसकी पुष्टि बुधवार को हुई थी।
बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई देते हुए लिखा कि उन्होंने भारत-अमेरिका मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने यह भी कहा कि तुलसी गबार्ड हमेशा से भारत-अमेरिका संबंधों की प्रबल समर्थक रही हैं।
Meeting of PM Modi and Elon Musk: प्रधानमंत्री मोदी के इस अमेरिका दौरे से दोनों देशों के आपसी सहयोग और रणनीतिक साझेदारी को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) holds meeting with Tesla Motors CEO Elon Musk (@elonmusk) at Blair House in Washington, DC.
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos- https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/VfOPLOg5Ms
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2025