देश दुनिया

बाबा रामदेव ने कोरोना टीकाकरण अभियान को प्रोत्साहित किया: दिल्ली हाईकोर्ट Baba Ramdev encouraged corona vaccination campaign: Delhi High Court

दिल्ली. हाईकोर्ट ने कहा कि बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने सरकार के कोरोना टीकाकरण अभियान को प्रोत्साहित किया था. उन्होंने किसी को भी टीके के लिए अस्पताल (Hospital) जाने से नहीं रोका. हाई कोर्ट ने उक्त टिप्पणी करते हुए कहा भले ही उन्होंने कोराना के इलाज के लिए अपने कोरोनिल का प्रचार किया हो. बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने बाबा रामदेव के खिलाफ एलोपैथी को लेकर कथित रूप से दिए आपत्तिजनक बयान के मामले में सुनवाई कर रही है. कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 5 अक्टूबर तय की है.जस्टिस सी. हरि शंकर ने मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि कोर्ट वर्तमान में इस मुद्दे पर नहीं जा रही कि प्रचार संबंधी नियम का उल्लंघन हुआ है या नहीं. याचिकाकर्ता की तरफ से पेश वकील अखिल सिब्बल ने कहा कि बाबा राम देव नेऐलोपैथी पर आपत्तिजनक बयान दिया है. कोर्ट ने कहा उनका दिया गया बयान आपत्तिजनक है या नहीं, इस पर विचार किया जाना है, लेकिन उन्होंने लोगों से कोरोनिल दवा लेने को कहा है. साथ ही कहा था कि इससे ऑक्सीजन लेवल सही हो जाएगा. बाबा रामदेव ने किसी के अधिकार का हनन नहीं किया है. आप उनके विचार से सहमत हैं तो अनुसरण करें अथवा छोड़ दें.इससे पहले कोर्ट ने बाबा रामदेव को ऐलोपैथी के खिलाफ और कोरोनील के पक्ष में किसी तरह का बयान देने से मना कर दिया था. याचिकाकर्ता रेसिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने याचिका दाखिल कर कहा है कि बाबा रामदेव ऐलापैथी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दे रहे हैं. साथ ही अपने कोरोनिल का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उन्हें ऐसा करने से रोका जाए. याचिकाकर्ता ने यह भी कहा था कि दवा का लाइसेंस नहीं है, फिर भी वे अपने कोरोनिल दवा का प्रचार कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button