व्यवसाय का विस्तार कर समूह आत्मनिर्भर बनें – प्रभारी सचिव, प्रभारी सचिव ने आज तिलई, तरौद और रसेड़ा के गौठानों का किया निरीक्षण,
प्रभारी सचिव ने कहा कि गौठान में उपलब्ध कराये गये चारागाह की भूमि पर वर्ष भर चारा उपलब्ध होना चाहिए। इसी प्रकार सब्जी-बाड़ी में भी वर्ष भर उत्पादन हो यह सुनिश्चित करें। संबंधित अधिकारी समूह के द्वारा किये जा रहे गतिविधियों की सतत निगरानी करें। पशु संवर्धन के लिए वेटनरी विभाग द्वारा टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान आदि गतिविधियां निरंतर जारी रहे यह भी सुनिश्चित किया जाय। श्री देवांगन ने गौठान समितियों में संधारित पंजी का निरीक्षण करते हुए कहा कि खरीदे गये गोबर के अनुपात में खाद तैयार होना चाहिए। इसकी जानकारी भी पंजी में अनिवार्य रूप से संधारित करें। प्रभारी सचिव ने तिलई गौठान में मछली पालन व्यवसाय के लिए उपलब्ध डबरी का उपयोग करने एवं संबंधित समूह को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया। तिलई गौठान में वेटनरी विभाग के विकासखंड स्तरीय अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए शोकाज नोटिस जारी करने के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर को निर्देश दिये। एसडीएम जांजगीर श्रीमती कमलेश नंदनी साहू सहित एनजीजीबी योजना से संबंधित अधिकारी निरीक्षण के दौरान उपस्थित थे।