जांजगीर

प्रभारी सचिव ने प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया,

जांजगीर-चांपा, – राज्य के गृह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने आज भ्रमण के दौरान बलौदा विकासखंड के ग्राम बसंतपुर प्राथमिक शाला का आकस्मिक निरीक्षण किया।  निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजी एवं विद्यालय की गतिविधियों की जानकारी स्कूल  के   प्रधान पाठक से ली।  

उन्होंने कक्षा तीसरी के बच्चों से चर्चा कर पहाड़ा और अक्षर ज्ञान के संबंध में प्रश्न किए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए प्रोत्साहित किया। प्रभारी सचिव ने प्रधान पाठक से कहा कि जल जीवन मिशन के तहत सभी स्कूल भवनों में पाइप लाइन विस्तार कर टेप नल से पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

उन्होंने कहा कि विद्यालय  में सुव्यवस्थित स्थान पर योजना के तहत नल कनेक्शन अवश्य लगवा लें।  निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम श्रीमती कमलेश नंदनी साहू एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button