उतई से आई सुखद खबर, एक ही दिन में चार सिजेरियन डिलीवरी
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/sijerian.jpeg)
दुर्ग। संस्थागत प्रसव को लेकर जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों से हर दिन शानदार खबरें आ रही हैं। आज एक सबसे महत्वपूर्ण खबर उतई स्वास्थ्य केंद्र से आई जहां एक ही दिन में चार सिजेरियन डिलीवरी हुई तथा टीटी ऑपरेशन भी किए गए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि उतई स्वास्थ्य केंद्र में आज सर्जरी प्लान की गईए सभी बच्चे और उनकी माताएं स्वस्थ हैं। यह सारी डिलीवरी कॉन्प्लिकेटेड थी लेकिन डॉक्टरों की कड़ी मेहनत से ही संभव हो सका।
आज सर्जन डॉण् शुभलक्ष्मीए एनएसथेटिक डॉ लाल मोहम्मद सिस्टर नंदा शेख सिस्टर कविताए सिस्टर प्रतीक्षाए डॉ. एलएन बंजारे की टीम ने यह ऑपरेशन संपन्न किए। अधिक जानकारी देते हुए डॉ. ठाकुर ने बताया कि पूरे जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। झीठ जैसे केंद्रों में भी सिजेरियन डिलीवरी आरंभ हो गई है इसके लिए इन केंद्रों में प्लान सर्जरी की जा रही है ।
डॉ. ठाकुर ने बताया कि संस्थागत डिलीवरी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से यह बहुत ही अच्छी उपलब्धियां हैं। आज उतई केंद्र में जो ऑपरेशन हुए उससे जिले में संस्थागत प्रसव को लेकर अच्छी आधारभूत संरचना स्पष्ट रूप से देखी जा सकती है। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मेडिकल टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जिस तरह से कड़ी मेहनत मेडिकल टीम द्वारा की जा रही है वह प्रशंसनीय है।