खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई अपार क्षमता का भरपूर उपयोग करते हुए संयंत्र को इस्पात उद्योग में प्रतिस्पर्धी बनाना है।

सेल अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी प्रवास पर पहुँचे भिलाई

पॉवर एवं ब्लोइंग स्टेशन-2 के स्टीम टर्बो जेनरेटर-4 का किया उद्घाटन

भिलाई। सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी शनिवार 20 जुलाई को प्रवास पर भिलाई पहुँचे। रायपुर विमानतल से भिलाई निवास पहुँचने पर भिलाई इस्पात संयंत्र के उच्चाधिकारियों ने सेल चेयरमैन का गर्मजोशी से स्वागत किया। उनके साथ सेल के निदेशक तकनीकीहरिनंद राय भी भिलाई पधारे।

सेल चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने संयंत्र भ्रमण की कड़ी में पॉवर एवं ब्लोइंग स्टेशन-2 के स्टीम टर्बो जेनरेटर-4 का उद्घाटन किया एवं यूआरएम के गैग पे्रस के क्रियाकलापों का गम्भीरतापूर्वक अवलोकन किया। इस दौरान बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता सहित संयंत्र के उच्चाधिकारीगण उपस्थित थे।

संयंत्र भ्रमण के पश्चात् सेल चेयरमैन अनिल कुमार चैाधरी इस्पात भवन पहुँचे। जहाँ उन्होंने बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता सहित अन्य उच्च अधिकारियों के साथ सीईओ सभागार में संयंत्र के निष्पादन से संबंधित समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा बी पी नायक, कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधक एस के खैरूल बसर, कार्यपालक निदेशक खदान एवं रावघाट  मानस बिस्वास, निदेशक प्रभारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ एस के इस्सर, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के के सिंह, महाप्रबंधक प्रभारी परियोजनाएँ  ए के भट्टा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस दौरान उनके सम्मुख पीपीसी विभाग द्वारा संयंत्र के निष्पादन/आयोजन, विभिन्न विभागों माइंस, ओएचपी, सीओ एंड सीसीडी, एसपीज़, ब्लास्ट फर्नेसेस, एसएमएस-1, 2 व 3, बीबीएम, प्लेट मिल, मर्चेन्ट मिल, वायर रॉड मिल एवं बार व रॉड मिल के उत्पादन से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया गया। इसके पश्चात् संयंत्र के रेल्स उत्पादन से संबंधित प्रस्तुतिकरण प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर सेल चेयरमैन ने संयंत्र के शीर्ष अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सबको मिलकर भिलाई की अपार क्षमता का भरपूर उपयोग करते हुए संयंत्र को इस्पात उद्योग में प्रतिस्पर्धी बनाना है। संयंत्र के निष्पादन में आ रही अड़चनों एवं समस्याओं का समाधान, संयंत्र के अधिकारी एवं कर्मचारियों को एकजुट होकर ढूँढना है। सेल चेयरमैन ने आह्वान किया कि वित्तवर्ष 2019-20 बीएसपी और सेल दोनों के लिए बेहतर हो इसके लिए हमें मिलजुल कर सभी प्रयास करते रहना है। उन्होंने कहा कि बीएसपी बिरादरी रेल्स के उत्पादन को और भी गति प्रदान करें, ताकि सेल और बीएसपी को अधिकाधिक लाभ प्राप्त हो।

Related Articles

Back to top button