प्रदेश मे विद्युत विभाग के अंतर्गत एक हफ्ते में हुई दूसरी बड़ी घटना ठेका कर्मी की हुई मौत
छत्तीसगढ़ धमतरी /कुरुद :- बिजली प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा आज ठेका कर्मचारियों एवं संविदा कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है। घटना के सिलसिला में आज धमतरी के अंतर्गत कुरूद डिवीजन में कार्यरत ठेका कर्मचारी गितेश्वर साहू ज़ब पोल में चढ़कर सेपरेटर बांध रहा था तभी अचानक लाइन की चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसे तत्काल कुरूद सरकारी अस्पताल में उपचार हेतु एडमिट कराया गया था जहां उनको मृत्यु घोषित कर दिया गया जिसके बाद से परिवार मे शोक लहर है | उक्त घटना की जानकारी ठेका कर्मचारी मजदूर संघ एवं कल्याण संघ को मिलते ही तत्काल शव को लेकर डिवीजन घेराव करने हेतु निकल रहे थे तभी पुलिस प्रशासन द्वारा सम्बंधित कार्यपालन अभियंता को घेराव स्थल में ही बुलाकर मांगो से अवगत कराया गया जिसमें काफी वाद – विवाद की परिस्थिति को देखते हुए सड़क मे चक्काजाम करने के बाद दोनों पक्षो में लिखित समझौता हुआ जिसके उपरांत शव को पोस्टमार्टम हेतु ले जाया गया। लिखित समझौते के अनुसार मृतक गीतेश्वर साहू के परिवार को दाह संस्कार हेतु पंद्रह हजार रू.,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एक सप्ताह के बाद चार लाख प्रदान किया जाएगा, esit का फॉर्म 20 भरकर प्रस्तुत करने पर छः लाख रु. साथ ही उनकी पत्नी को नियमानुसार अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी इसी के साथ ही कुछ अन्य मांगों पर विचार करने हेतु उच्च कार्यालयों को उक्त घटना की सुचना भेजी गई है |