Uncategorized

*विधायक ने ली समाज प्रमुखों की बैठक*

बेमेतरा :- गांधी जयंती 02 अक्टूबर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित बेमेतरा प्रवास को लेकर विधायक बेमेतरा श्री आशीष छाबड़ा एवं कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे बेमेतरा के विभिन्न समाज प्रमुखों की बैठक ली। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री बेमेतरा के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान मे दोपहर 01ः00 बजे किसान सम्मेलन मे शामिल होकर आमसभा को संबोधित करेंगे। विधायक ने मुख्यमंत्री के इस गरिमामय कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने का आव्हान किया है। विधायक ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण मुख्यमंत्री का काफी दिन के बाद जिले मे प्रवास हो रहा है यह हम सब जिले वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। इस दौरान विभिन्न समाज प्रमुखों ने विधायक के समक्ष अपनी बात रखी। विधायक ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री समाज के विभिन्न प्रतिनिधि मण्डलों से सौजन्य भेंट भी करेंगे। इस दौरान समाज प्रमुख लोग अपनी बात मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकते हैं। श्री छाबड़ा ने यह भी कहा कि प्रदेश के मुखिया माई पहुंना बनकर माँ भद्रकाली की पावन धरा मे पदार्पण कर रहे हैं। यह हम सब जिले वासियों के लिए गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री की गरिमा के अनुरुप किसान सम्मेलन को सफल बनाने सभी आम नागरिकांे की सहभागिता आवश्यक है। इस अवसर पर जिला कमेटी के अध्यक्ष श्री बंशी पटेल के अलावा सर्वश्री अवनीश राघव, टीआर जनार्दन, जोगेन्द्र सिंह सहित विभिन्न समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button