छत्तीसगढ़

आश्रम-छात्रावासों के मरम्मत और साफ-सफाई के लिए चलेगा अभियान

आश्रम-छात्रावासों के मरम्मत और साफ-सफाई के लिए चलेगा अभियान
जिला स्तर के अधिकारी करेंगे निरीक्षण, कलेक्टरों को दिशा-निर्देश जारी
नारायणपुर 29 सितम्बर 2021 -प्रदेश के सभी आश्रम-छात्रावासों में अभियान चलाकर मरम्मत, रखरखाव और साफ-सफाई के साथ ही इन संस्थाओं के संचालन के पूर्व विद्यार्थियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। आदिम जाति और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा सभी कलेक्टरों को इन संस्थाओं में बच्चों को प्रवेश के पूर्व सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास विभाग के सचिव श्री डी.डी. सिंह ने सभी कलेक्टरों को भेजे पत्र में कहा है कि कोविड संकटकाल में ऐसे आश्रम-छात्रावास जहां कोविड केयर सेंटर और क्वॉरंटाईन सेंटर बनाए गए थे, उन संस्थाओं में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सेनेटाईजेशन कार्य कराए जाए। उन्होंने इन संस्थाओं के नियमित और सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टरों से जिला स्तर के अधिकारियों का निरीक्षण और रोस्टर तैयार कर जवाबदारी सौंपे जाने कहा है। उन्होंने जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग के लिए तैयार किए गए निरीक्षण का क्रॉस चेकिंग भी कराने के भी निर्देश दिए हैं। आश्रम-छात्रावासों के संचालन के दौरान भी विद्यार्थियों और वहां कार्यरत् शिक्षक तथा अन्य कर्मचारियों से कोविड प्रोटोकॉल अनिवार्य रूप से पालन कराया जाए। उल्लेखनीय है कि आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा जिले में कुल 123 आश्रम-छात्रावासों का संचालन किया जा रहा है।

सबका संदेश हिंदी अखबार
भारत सरकार पं.क्र. CHHHIN/2012/44586

वेबसाइट – सबका संदेश डॉट कॉम
www.sabkasandesh.com
पंजीयन क्र.000001/KDM/S/2018

देश दुनिया के सभी जिले व राज्य में एजेंसी लेकर घर बैठे *पत्रकारिता* के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है

👉आप अपनी खबरे निशुल्क हमे भेज सकते है कुछ ही मिनटों में आपकी खबर पूरे देश दुनिया पर होगी
👉सरकारी मान्यता प्राप्त *सबका संदेश .com* प्रेस रिपोर्टर बनकर बनाये अपनी खुद की पहचान
👉 हमारे ऑनलाइन साइड से जुड़कर अभी तुरन्त पाए अपना खुद आई क्रमांक का *कार्ड* बिलकुल *मुफ्त*

संपर्क 9425569117
7000748813

निशुल्क कार्ड प्राप्त हेतु लिंक👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?ref=W9W6A

Telegram पर जुड़े लिंक पर जाए
👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/sabkasan

Related Articles

Back to top button