छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
स्थापना दिवस पर गरीबों को बांटे फल

दुर्ग। सतनाम भवन सेक्टर 6 के स्थापना दिवस के 30 वर्ष पूरे होने पर युवा साथियों द्वारा साई मंदिर के पास गरीबो को समिति द्वारा फल वितरण किया गया। फल वितरण कार्यक्रम में लोकेश भारती, सुरेंद्र बाघमारे,योगेश जोशी,सुमन टंडन,निकिता चतुर्वेदी, रश्मि बनज मनीष बराहेन उपस्थित थे।