छत्तीसगढ़
कलेक्टर एवं सीईओ ने रात्रि में 100 सीटर बालिका छात्रावास का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं सीईओ ने रात्रि में 100 सीटर बालिका छात्रावास का किया निरीक्षण
बच्चों के भोजन को चखकर देखी गुणवत्ता
नारायणपुर, 29 सितम्बर 2021-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने आज नारायणपुर जिला मुख्यालय में संचालित 100 सीटर प्री मेट्रिक बालिका छात्रावास का रात्रि में निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। कलेक्टर ने अपने भ्रमण के दौरान छात्रावास में बच्चों के लिए बिजली, पानी, शौचालय आदि की जानकारी ली। उन्होंने छात्रावास के मुख्य द्वार पर लगे सीसी टीवी कैमरे की स्थिति के बारे में पूछा। उन्होंने बच्चों के कमरों में जा-जाकर देखा और कमरों में पर्याप्त रौशनी, पंखे, बेहतर साफ-सफाई एवं स्वच्छत वातावरण निर्मित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री साहू ने अपने निरीक्षण के दौरान छात्रावास की बालिकाओं से बातचीत की और उनसे भोजन, खेलकूद, पढ़ाई आदि की जानकारी ली। कलेक्टर श्री साहू एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पोशण चंद्राकर ने भोजन को चखकर भी देखा। अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री साहू ने कम्प्यूटर कक्ष, रसोईघर, शौचालय, उपस्थिति पंजी, मेडिकल पंजी आदि का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि छात्रावास में रजिस्टर ही सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने बच्चों के मनोरंजन के लिए छात्रावास में टीव्ही लगाये जाने के निर्देश दिये।
सबका संदेश हिंदी अखबार
भारत सरकार पं.क्र. CHHHIN/2012/44586
वेबसाइट – सबका संदेश डॉट कॉम
www.sabkasandesh.com
पंजीयन क्र.000001/KDM/S/2018
देश दुनिया के सभी जिले व राज्य में एजेंसी लेकर घर बैठे *पत्रकारिता* के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है
👉आप अपनी खबरे निशुल्क हमे भेज सकते है कुछ ही मिनटों में आपकी खबर पूरे देश दुनिया पर होगी
👉सरकारी मान्यता प्राप्त *सबका संदेश .com* प्रेस रिपोर्टर बनकर बनाये अपनी खुद की पहचान
👉 हमारे ऑनलाइन साइड से जुड़कर अभी तुरन्त पाए अपना खुद आई क्रमांक का *कार्ड* बिलकुल *मुफ्त*
संपर्क 9425569117
7000748813
निशुल्क कार्ड प्राप्त हेतु लिंक👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?ref=W9W6A
Telegram पर जुड़े लिंक पर जाए
👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/sabkasan