छत्तीसगढ़
ग्राम सांकरा(बेरला) मे तीन वर्षीय अबोध बालक की हुई निर्मम हत्या

छत्तीसगढ़ बेमेतरा :- बेमेतरा जिले के बेरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सांकरा में तीन साल के लड़के की हुई हत्या | ग्रामीण सूत्रों के अनुसार यह ज्ञात हुआ की तीन वर्षीय अबोध बालक हमेश धनकर घर के पास ही खेल रहा था जिसे मंदबुद्धि का युवक उठाकर अपने घर ले गया और रापा टंगिया जैसे धारदार हथियार से उसकी हत्या करने के बाद अपने घर का मुख्य द्वार बाहर से ही बंद कर दिया | सुत्रानुसार यह भी ज्ञात हुआ है की आरोपी ने थाने मे जाकर आत्म समर्पण कर दिया | बच्चे की हत्या के बाद सम्पूर्ण परिवार मे शोक की लहर है बताया जा रहा है की हत्या करने वाला युवक मंदबुद्धि का था | शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चूका है |