FIR निरस्त व पुलिस आरक्षकों को बहाल हो ,जितना परेशान करोगे उतना मजबूत होगा हिन्दू

हिन्दू अपना धर्म रक्षा में सक्षम
हिन्दू शक्ति सेवा संगठन
दुर्ग – हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी व प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी द्वरा दुर्ग कलेक्टर व शहर पुलिस अधीक्षक के नाम भिलाई की ज्योति शर्मा के ऊपर हुवे fir को निरस्त करने विज्ञप्ति दिया गया व उसी प्रकरण में संसपेड हुवे दो पुलिस आरक्षकों पुनः बहाल की मांग की गई है ।
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ही भिलाई में ईसाई मिशनरियों द्वरा सेक्टर एरिया में घूम घूम कर अपने धर्म का प्रचार कर रहे थे और साथ ही धर्म परिवर्तन के लिये लोगो को उकसा रहे थे जिसकी सूचना मिलते ही कुछ लोग उसके विरोध करने लगे उसी में ज्योति शर्मा भी शामिल थी जिसका पास्टर दिनेश सोनी के साथ बहस हुई और पास्टर के द्वरा भड़काने व उकसाने वाली बात करने लग गया और ज्योति शर्मा के साथ बत्तमीजी से पेश आने लग गया जिसमें ज्योति शर्मा के द्वरा उस पास्टर को एक तमाचा जड़ दिया ।
इन सारी घटनाओ की सारी जानकारी व शिकायत लिखित में पुलिस थाने में उसी दिन दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नही किया गया व दूसरे दिन उस पास्टर दिनेश सोनी के द्वरा थाना में FIR कराने पर ज्योति शर्मा के ऊपर केस कर दिया गया जिससे पुलिस की भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे है। और इन सारी घटनाओ में मौजूद दो पुलिस वालों को भी सस्पेंड कर दिया गया ।
इन सारी घटनाओ को पुरजोर विरोध हिन्दू शक्ति सेवा संगठन के द्वरा किया गया।
संगठन के संस्थापक तामेश तिवारी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि शाशन के नाक के निचे धर्मांतरण का खेल चलता है और शाशन धर्मांतरण के विरोध करने वाले व हिंदुत्व के लिये काम करने वाले ज्योति शर्मा जैसे लोगो को उल्टा फंसा कर केस कर दिया जाता है ताकि ज्योति शर्मा जैसे हिंदुत्व के लिये काम करने वाले डर खौफ और परेशानीओ की वजह से सामाजिक कार्य छोड़ दे।
तिवारी ने कहा कि हिंदूवादी सामाजिक कार्यकर्ता को शाशन प्रशासन या अन्य असामाजिक तत्व के लोग जितना परेशान करते है वो उतने ही मजबूत व शशक्त होते जाते है ।
तिवारी ने कहा कि अगर शाशन प्रशासन धर्मान्तरण पर लगाम लगाने में सक्षम नही है तो हिन्दू अपना धर्म बचाने में स्वयं सक्षम है।
तिवारी ने बताया कि संगठन द्वरा दुर्ग शहर के पुलिस अधीक्षक व दुर्ग कलेक्टर को विज्ञप्ति दिया गया जिसमें ज्योति शर्मा के ऊपर हुवे FIR को निरस्त व उन दो पुलिस आरक्षक जिसका नाम शफीक अहमद और संजय सोनी को नोकरी में बहाल करने की मांग की गई।
वही संगठन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश्वर मानिकपुरी ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि संगठन धर्मान्तरण व देश हित में मजबूती से खड़ा है ।
धर्मान्तरण कराने वालों को खेल बहुत जल्द ही समाप्त होने वाला है ।
मानिकपुरी ने कहा कि इसी तरह हिंदूवादी सामाजिक कार्यकर्ताओ के ऊपर fir होता रहा तो ईसाई मिशनरियों के हौसले बुलंद होते रहेगा और धर्मान्तरण को बल मिलता रहेगा।
मानिकपुरी ने कहा धर्मान्तरण भारत के हर गांव हर शहर में हो रहा है और इसे रोकने की जिम्मेदारी सरकार के साथ साथ आम जनता की भी है ।
आम जनता को भी जागरूक होने की आवश्यकता है और इसके लिये आप के आसपास होने वाले प्रत्येक ईसाई मिशनरियों की गतिविधियों पर ध्यान रखने की आवश्यकता है।
वही मातृ शक्ति की मृगेश प्रसाद ने बताया कि ईसाई मिशनरी पहले प्रलोभन देकर धर्मपरिवर्तन कराने की कोसिसि करते है और फिर डरा धमका कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है और शिक़ायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होती ।।
संबोध पांडेय , मृगेस प्रसाद , भूपेंद्र सेन्द्रे, दीपक गुप्ता , अनुराग यादव ,उपस्थित थे।।