प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम चक्रवाय मे मूलभूत सुविधा के अन्तर्गत हुए विकास कार्य
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम चक्रवाय मे मूलभूत सुविधा के अन्तर्गत हुए विकास कार्य
देव S S न्यूज़ बेमेतरा
बेमेतरा 28 सितम्बर 2021-प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्राम चक्रवाय मे अनेक विकास कार्य से लोगो को सहुलियत हुई है। बेमेतरा जिला के विकासखण्ड नवागढ़ से 30 कि.मी. की दूरी पर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम चक्रवाय स्थित है। इस गांव की कुल जनसंख्या 1524 है। जिसमें अनुसूचित जाति की जनसंख्या 1064 है, जो कि कुल जनसंख्या का 70 प्रतिशत है। ग्राम चक्रवाय को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत सत्र 2016-17 में शामिल किया गया है। इस गांव में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत अनेक विकास कार्य किये गये है। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में ग्राम चक्रवाय को सम्मिलित करने के उपरांत गांव में विभिन्न विकास कार्य होने के फलस्वरूप अनेक परिवर्तन हुआ है-स्वच्छ पेयजल हैण्डपम्प एवं पॉवर पम्प की सहायता से उपलब्ध हो रहा है।
इस गांव के स्कूल में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत अहाता निर्माण किया गया है, जिससे शाला प्रागण में पेड़ पौधे लगाये गए है, इसलिए चारो तरफ हरियाली दिखाई देती है। अहाता के निर्माण किये जाने से बच्चे सुरक्षित महसूस करते है, साथ ही बच्चों के खेलने के लिए खेल सामग्री भी प्रदान किया गया, इसके साथ ही स्कूल में सोलर पावर प्लांट लग जाने से बच्चों को बिजली आपूर्ति अवरूद्ध होने से भी किसी प्रकार की कठिनाई महसूस नही होती है एवं बच्चों के हाथ/बर्तन धुलाई प्लेट फार्म का भी निर्माण कराया जा रहा है, इन सभी सुविधाओं को देखते हुए स्कूलों में बच्चों की दर्ज संख्याओं में वृद्धि हुई है एवं शाला परिसर स्वच्छ एवं आकर्षक हुआ है। गांव में नहाने एवं कपड़े धोने के लिए गांव के तालाब में निर्मला घाट का भी निर्माण किया गया है। जिससे तालाब का उपयोगिता बढ़ गया है। इस प्रकार प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं एवं जनताओं के दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण योजना साबित हुआ है, इस योजना से उन्हें गांव के विकास का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395