कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध मे ली बैठक

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के संबंध मे ली बैठक
DEV YADAV SS NEWS BEMETARA
बेमेतरा 28 सितम्बर 2021-02 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रस्तावित बेमेतरा प्रवास को लेकर कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान ने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों के संबंध मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार कुजूर एवं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मण्डावी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर ने हेलीपेड, विद्युत व्यवस्था पेयजल साफ-सफाई बैठक व्यवस्था पार्किंग आदि के संबंध मे अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था एवं वाहन पार्किंग के संबंध मे दिशा निर्देश दिए। गांधी जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय बेमेतरा मे गांधी चौक मे राष्ट्रपिता बापू की प्रतिमा का अनावरण, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का अवलोकन के पश्चात बेमेतरा के एतिहासिक बेसिक स्कूल मैदान मे किसान सम्मेलन के दौरान विकास कार्य का भूमिपूजन एवं लोकार्पण एवं आमसभा होगी।
देव यादव सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ 9098647395
सबका संदेश हिंदी अखबार
भारत सरकार पं.क्र. CHHHIN/2012/44586
वेबसाइट – सबका संदेश डॉट कॉम
www.sabkasandesh.com
पंजीयन क्र.000001/KDM/S/2018
देश दुनिया के सभी जिले व राज्य में एजेंसी लेकर घर बैठे *पत्रकारिता* के क्षेत्र में आगे बढ़ सकते है
👉आप अपनी खबरे निशुल्क हमे भेज सकते है कुछ ही मिनटों में आपकी खबर पूरे देश दुनिया पर होगी
👉सरकारी मान्यता प्राप्त *सबका संदेश .com* प्रेस रिपोर्टर बनकर बनाये अपनी खुद की पहचान
👉 हमारे ऑनलाइन साइड से जुड़कर अभी तुरन्त पाए अपना खुद आई क्रमांक का *कार्ड* बिलकुल *मुफ्त*
संपर्क 9425569117
7000748813
निशुल्क कार्ड प्राप्त हेतु लिंक👇👇👇👇👇👇👇👇
https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?ref=W9W6A
Telegram पर जुड़े लिंक पर जाए
👇👇👇👇👇👇👇
https://t.me/sabkasan