निशंक मैनिफेस्टो देखेंगे तो कौशिक व टम्टा चुनाव मैनेजमेंट, BJP ने बड़े नेताओं को सौंपे काम If you see Nishank Manifesto, then Kaushik and Tamta election management, BJP entrusted the work to big leaders

देहरादून. उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान भले ही अभी न हुआ हो, लेकिन बीजेपी अपनी चुनावी तैयारियों को पूरी तरह से धार देने में जुटी है. मंगलवार देर शाम बीजेपी ने अपनी पूरी चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा कर डाली. इसके तहत कुल 33 समितियां बनाई गई हैं, जो चुनाव प्रबंधन से लेकर मीडिया मैनेजमेंट और घोषणा पत्र से जुड़ा हुआ काम देखेंगी. इन समितियों में केंद्रीय मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके रमेश पोखरियाल निशंक समेत सांसद अजय टम्टा व भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष को अहम ज़िम्मेदारियां सौंपी गई हैं.चुनावी मैनेजमेंट के लिए बीजेपी ने जो तैयारी की है, उसके तहत चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक होंगे जबकि इस समिति के संयोजक अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को बनाया गया है. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत, पूर्व दायित्वधारी ज्योति प्रसाद गैरोला, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह बिष्ट और बद्रीनाथ से विधायक महेंद्र भट्ट इस समिति में सह संयोजक होंगे.
निशंक देखेंगे, कैसा हो घोषणा पत्र
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए बीजेपी का घोषणा पत्र बनाने का ज़िम्मा पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को दिया गया है. घोषणा पत्र समिति के प्रमुख निशंक होंगे जबकि उनके साथ सह प्रमुख की भूमिका में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, सुबोध उनियाल, विधायक चंदनराम दास, हरभजन सिंह चीमा और रितु खंडूरी होंगे.
बीजेपी ने किया इन 33 कमेटियों का ऐलान
बीजेपी ने चुनाव प्रबंधन समिति के अलावा चुनाव कार्यालय, कॉल सेंटर, कार्यालय प्रबंधन, कॉल सेंटर, सुरक्षा, स्वागत कक्ष, मीडिया विभाग, मीडिया संपर्क, न्यायिक, साहित्य छपवाना, प्रचार समिति, वाहन, प्रवास, विज्ञापन, वीडियो वैन, संसाधन, हिसाब किताब, सोशल मीडिया और चार्ज शीट जैसी कमेटियां बनाई हैं, जो इलेक्शन के पूरे मैनेजमेंट में अपनी भूमिका निभाएंगी.