नगर निगम में सफाई घोटाला: जांच की मांग को लेकर रिकेश सेन ने आयुक्त के नाम उपायुक्त को दिया ज्ञापन
भिलाई। नगर निगम के निवृतमान नेता प्रतिपक्ष नगर निगम भिलाई में करोड़ों की सफाई घोटाले की जांच को लेकर गांधीवादी तरीके से सत्याग्रह आंदोलन आज से शुरू कर दिया है। सर्वप्रथम निगम पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मागांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर व उनकी प्रतिमा को अपने गमछे से सफाई कर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, अधीक्षण अभियंता एवं अन्य अधिकारियों की कार की भी सफाई किया। साथ ही आयुक्त कक्ष के बाहर आयुक्त की अनुपस्थिति मे ंजमीन पर बैठकर उपायुक्त सुनिल अग्रहरि को भी जमीन पर बैठा कर गांधी जी की भजन रघुपति राघव राजाराम… का पाठ मोबाईल पर बजाकर उन्हें करोड़ों रूपये के सफाई घोटाले की जांच कमेटी बनाने और दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
निगम यदि इस मामले में कुछ नही करेगा तो रिकेश सेन सीेधे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेंगे। रिकेश सेन कल सुबह नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया के रायपुर निवास पहुंचकर उनके कार को भी पोंछने का कार्य करेंगे। निगम के अधिकारी तबभी नही जागे और मेरी मांग पर ध्यान नही दिये तो मैँ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन 4 हजार महिलाओं के साथ गांधीवादी तरीके से सीएम हाउस पहुंच कर रघुपति राघव राजा … गाते हुए मुख्यमंत्र के कार को भी पोंछने का कार्य करेंगे।
श्री सेन ने आगे कहा कि गाजियाबाद की सफाई ठेका कंपनी नेचर ग्रीन को करोड़ों रूपये का बिल अब तक निगम के अधिकारी पास कर चुके हैं। जिस कंपनी के पास लेबर लाईसेंस ही नही है, उस कंपनी को ठेका देकर करोड़ों रूपये का घोटाला किया जा रहा है। जनता की गाढी कमाई जो जनता खून पसीना बहाकर निगम को टेक्स दे रही है उस रूपये को बर्बाद किया जा रहा है। निगम के अधिकारी जांच कमेटी नही बनाते हैं इस मामले में तो मैं उग्र आंदोलन से भी नही चुकूंगा। सफाई के इस निविदा में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार किया गया है। यह मामला आर्थिक श्रेणी में आता है इसमे जो लोग भी शामिल है उनपर एफआईआर दर्ज किया जाये।
इस मामले में उपायुक्त सुनिल अग्रहरि ने बताया कि रिकेस सेन ने ज्ञापन सौँपा है, उसे मैं प्रशासक और आयुक्त को अवगत करा दूंगा। जो भी निर्णय वही लेंगे।