छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
लघु उधोग भारती दुर्ग जिला इकाई के अनिल बाकलीवाल बने अध्यक्ष राजेन्द्र पाटनी महमंत्री ,अनिल शर्मा कोषाध्यक्ष
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/09/laghu-udyog-bharti-news.jpg)
दुर्ग। मंगलवार को लघु उधोग भारती दुर्ग जिला इकाई की कार्यकारिणी की बैठक करहीडीह चौक, डीपीएस दुर्ग मार्ग गोयल मार्बल में रखी गई थी जिसमें लघु उधोग भारती के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी भूषण वैध, पूर्व निवृतमान अध्यक्ष कृष्णगोपाल (लड्डू गोपाल), प्रदेश अध्यक्ष पुरोषत्तक पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, एस.के.पाठक सचिव डाक्टर सीपी दुबे, सचिव श्रीकांत खेडिया, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पवन बडज़ात्या , दुर्ग इकाई अध्यक्ष संजय चौबे के सानिध्य में कार्यकारणी का आपस में परिचय संपन्न हुआ! इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ प्रभारी भूषण वैध के द्वारा आगामी 2021- 23 के लिए नई कार्यकारणी का गठन किया गया।