*रनबोड़ के स्कूल में छज्जा गिरने के बाद दौरे पर पहुंचे संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे* *(हादसे में घायल बच्चो को दस-दस हज़ार का चेक देकर स्कूल मरम्मत के लिए 2 लाख की घोषणा की)*
*बेमेतरा:-* ज़िला के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधानसभा एवं संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे विगत सोमवार को जनसंपर्क कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रनबोड पहुचे। जहां उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान भवन के साथ समूचे स्कूल का मुआयना कर विगत घटना के सम्बंध में जानकारी ली। गौरतलब हो कि बीते दिनों नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम रनबोड के इसी स्कूल स्कूल में छत का प्लास्टर गिरने से स्कुली बच्चे घायल हो गए थे। जिसमें संसदीय सचिव द्वारा हादसे के बाद घायल बच्चों व उनके परिजनों से मिलकर सभी प्रभावितों 10 – 10 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। साथ ही उक्त स्कूल के मरम्मत के लिए 2 लाख रुपये जी घोषणा किया। इस दौरान संसदीय सचिव एवं स्थानीय विधायक गुरदयाल बंजारे के साथ नवागढ़ एसडीएम विश्वासराव मस्के, ज़िला शिक्षा अधिकारी- अरविंद मिश्रा, नवागढ़ तहसीलदार- केके.वासनिक सहित कार्यकर्ता, ग्रामवासी और आमजन से उपस्थित रहे।