Uncategorized

*गौठान में अव्यवस्था की शिकायत पर व्यवस्था देखने बजरंग दल के नितेश सोनी*

*बेमेतरा:-* ज़िला के बेरलां जनपद अन्तर्गत ग्राम पंचायत देवरी स्थित ग्राम गौठान में कुछ दिनों से पशुओ की रखरखाव एवं खान-पान की व्यवस्था पर शिकायत मिलने पर विगत शनिवार बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता एवं गौ सेवक नितेश सोनी गौठान की व्यवस्था देखा तो पाया गया कि गौ वंश उस गौठान में भी सुरक्षित नही है। जहां पर कुछ पशु भूखे प्यासे मर रहे तो कुछ पशु बीमार पड़े हुए है और बता दे इस गौठान में गौ वंश को 5 दिनों से खाने को नई दिए जिसमे बेजुबान गौ माता भूखे मरते दिखाई पड़ रहे है।जिसे देख गौ सेवक नितेश सोनी व टीम मौके पर चिकित्सक बुलाकर गौ माता की इलाज करवा कर भोजन पानी की व्यवस्था कर सरपंच सहित ग्रामीणों से बात चीत कर व्यवस्था ठीक करने एवं ध्यान न देने पर दल के साथ आंदोलन की चेतावनी दी।

Related Articles

Back to top button