*गोड़गिरी से संचालित अटल ज्योति पंप लाइन 24 घंटों से अधिक प्रभावित, ग्रामीण हलाकान* *(कर्मचारियों एवं स्टॉफ की दिक्क़तों के चलते क्षेत्र मे विद्युत संचालन पर रह असर)*
*बेमेतरा*:- साजा डिवीजन के अंतर्गत बेरला सब डिवीजन क्षेत्र विद्युत विभाग के लगातार समस्या की बात सामने आ रही है। जिसमे ताज़ा मामला बेरला सब डिवीजन के ही विद्युत वितरण केंद्र भिभौरी के अंतर्गत संचालित गोड़गिरी सब स्टेशन से संचालित होने वाली अटल ज्योति पंप लाइन विद्युत संचालन आए दीन प्रभावित होती रहती है। जिसे लेकर कई बार अख़बार मे विशेष खबरों का प्रकाशन भी किया जा चूका है किन्तु फिर भी उचित विद्युत संचालन नही हो पा रहा है। बहरहाल बीते गुरुवार की संध्याकालीन को हुए बारिश के चलते सांकरा से गोड़गिरी स्टेशन को संचालित होने वाली तैंतीस केवी लाइन काफ़ी देर तक प्रभावित रही साथ ही इलेवन केवी लाइन भी चौबीस घंटों से अधिक प्रभावित रही। जिसके चलते गोड़गिरी,गाड़ामोर, खंघारपाट, बोहरडीह एवं कोहड़िया गांव के विभिन्न फार्म हॉउस मे रहने वाले किसान परिवारों के साथ वीएनआर जैसे बड़े फार्म हॉउस के भीतर झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले मजदूरों को भी पिने की पानी दिक्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। लाइन ऑपरेटर एवं एफोसी गैंग के तहत ठेकादारी मे कार्यरत कर्मचारियों एवं उपभोक्ता के रूप मे स्थानीय किसानों की माने तो गोड़गिरी स्टेशन से संचालित अटल ज्योति पंप लाइन को सुचारु रूप से चलाने के लिए कर्मचारियों का आभाव है।