एचएमएस ने बीबीएम पहुंचकर किया जनसंपर्क

भिलाई। भिलाई श्रमिक सभा एचएमएस के पदाधिकारियों ने बीबीएम, आरटीएस एवं जीआरएम विभाग के कर्मचारियों से जनसंपर्क किया। जीआरएम के कर्मचारियों ने ग्रेजुएटी में मासिक लाभ के बारे में जानना चाहा महासचिव प्रमोद कुमार मिश्र ने बताया कि ग्रेच्युटी में 30 वर्ष तक की सेवा पर मासिक 4.80: का कम्युलेटिव लाभ मिलता है श्री मिश्र ने यह भी बताया कि सीमित ग्रेच्युटी के साथ पर्क लेने से वर्तमान परिस्थिति में कर्मचारियों को अधिक लाभ होगा ।सभी कर्मचारियों ने यूनियन के 2 वर्ष के किए प्रयासों को सराहा एवं चुनाव में समर्थन देने का वादा किया।
प्रवक्ता साजिद खान ने बताया कि आज यूनियन का विजन डॉक्यूमेंट जारी गया है जिसे कर्मचारियों के बीच सार्वजनिक किया जा रहा है जिसमें अगले 2 वर्षों में यूनियन के द्वारा किए जाने वाले कार्यों एवं प्रयासों की जानकारी दी गई है आज जनसंपर्क कार्यक्रम में धनंजय चतुर्वेदीए हरिराम यादवए वजी अहमदए हेमंत महोबियाए देव सिंहए संतोष ठाकरेए व्ही गणेशए एवं अन्य मौजूद थे ।