Uncategorized

*कृषि विज्ञान केन्द्र मे अपेडा नई दिल्ली द्वारा वाणिज्य उत्सव का आयोजन*

बेमेतरा:- कृषि प्रधान बेमेतरा जिले मे आधुनिक तकनीक का उपयोग कर कृषि उत्पादन बढ़ाने के उद्देश्य से भारत सरकार के कृषि और खाद्य प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण (अपेडा) नई दिल्ली एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा (छ.ग.) के संयुक्त तत्वाधान में कल रविवार को एक दिवसीय वाणिज्य उत्सव के अंतर्गत जिले के उन्नत नवोन्वेषी/उद्यमी किसानों एवं किसान उत्पादक संगठनों के लिए क्षमता वर्धन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रुप सेे कलेक्टर बेमेतरा श्री विलास भोसकर संदीपान एवं अध्यक्ष के रुप में श्रीमति समिधा गुप्ता, उप महाप्रबंधक, अपेडा, न्यू दिल्ली की गरिमामयी उपस्थिती रही। अतिथि के रुप में कार्यक्रम में डॉ. एस. सी. मुखर्जी, निदेशक विस्तार सेवए, इं.गा.कृ.वि.वि., रायपुर, डॉ. एस. पटेल, प्रोफेसर, ए.पी.एफ.ई. इंदिरागांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर, श्री संजय गजघटे, उपसंचालक, संचालनालय, उद्योग विभाग, रायपुर एवं डॉ. के. पी. वर्मा, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र बेमेतरा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में संक्षिप्त विवरण श्री संजय गजघटे ने दिया। डॉ. एस. सी. मुखर्जी, डॉ. एस. पटेल एवं डॉ. के. पी. वर्मा ने किसान व किसान उत्पादक संगठन के लिए उद्यमिता के विभिन्न प्रादर्श प्रारुपों एवं छत्तीसगढ़ मेें व्यवसायिक एवं निर्यात महत्व के विभिन्न कृषि उत्पादों की विविधता व उसकी संभावनाओं पर अपना व्याख्ययान प्रस्तुत किए। अपेडा नई दिल्ली की श्रीमति समिधा गुप्ता ने कृषि व प्रसंस्कृत खाद उत्पादों के निर्यात संबंधी प्रक्रियाओ, मापदंड व प्रदेश में निर्यात के संभावनाओं पर अपेडा की भूमिका के बारें में कृषको व किसान उत्पादक संगठनों को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दिए। कार्यक्रम मे कलेक्टर ने अपने किशोरावस्था के दौरान के खेती के अनुभव को साझा करते हुए किसानो को अपने फसलो व कृषि उत्पादों की गुणवत्ता मूल्यवर्धन पर अधिक ध्यान देने के लिए कहा साथ ही साथ अपने कृषि उत्पाद से उचित व अधिक आय प्राप्त करने के लिए उसके विपणन के हुनर को अपनाने के लिए किसानो व किसान उत्पादक संगठनो को प्रेरित किया। कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के विभिन्न विकास वि.ख. के 120 से अधिक कृषकों की सहभगिता के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के वैज्ञानिक श्री तोषण कुमार ठाकुर, डॉ. जितेन्द्र कुमार जोशी, डॉ. हेमंत साहू श्री पलाश चौबे, श्री भागवत प्रसाद वर्मा एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button