सेल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस जेम के साथ समझौता करने वाला देश का पहला पीएसयू
नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड देश का पहला ऐसा सार्वजनिक उपक्रम बन गया है, जिसने वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस जेम के साथ समझौता किया है। सेल ने भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग की गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस जेम के इस समझौते पर हस्ताक्षर किया है। यह पहल जेम पोर्टल पर वस्तुओं और सेवाओं की खरीददारी को और अधिक बढ़ावा देगा और इससे इस माध्यम का और अधिक विस्तार होगा।
सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी ने जेम को डिजिटल इण्डिया और सार्वजनिक खरीददारी में पारदर्शिता का बड़ा माध्यम बताते हुए कहा, सेल हमेशा से सरकार के डिजिटल, पारदर्शी और कैशलेश इकोनॉमी की हर पहल को लागू करने में अग्रणी रहा है। सेल का जेम के साथ यह समझौता इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। सेल का अधिक से अधिक प्रयास होगा कि वह जरूरी वस्तुओं और सेवाओं की खरीददारी जेम पोर्टल के जरिये ही करे।