छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दुर्ग में नुआ खाई भेट घाट कार्यक्रम का किया गया आयोजन

-समाज का होगा सर्वसुविधा युक्त भवन,कमजोर विद्यार्थीयों को मिलेगा आर्थिक सहयोग

भिलाई। छत्तीसगढ़ उत्कल समजा जिला दुर्ग का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ  विवेकानंद सभागृह दुर्ग में आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के प्रमुख लोगो व राष्ट्रीय पार्टी के कई जनप्रतिनिधिगण सम्मिलित हुए।
सर्वप्रथम स्थानीय विधायक, चेयर मेन स्टेट वेयर हाउस कॉर्पोरेशन छ.ग. अरूण वोरा ने महाप्रभु जगन्नाथ की पूजा अर्चना व द्वीप प्रज्जवलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने आश्वस्त किया दुर्ग शहर में उत्कल समाज का एक सर्व सुविधा युक्त भवन होगा और यह भवन उत्कल समाज के भावनाओं के अनुरूप होगा। इस अवसर पर भवन के भूमि पूजन का कार्यक्रम दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा तथा महापौर माननीय धीरज बाकलीवाल व पार्षदों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में समाज को इस वर्ष जो नये डॉ. इंजीनियर, वकील, पार्षदों का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर उत्कल समाज के जो विद्यार्थी आर्थिक रूप से कमजोर है ऐसे 100 विद्यार्थीयों को आर्थिक सहयोग देने का निर्णय भी विधायक वोरा ने लिया। कार्यक्रम में शि क्षा के क्षेत्र में उत्कल समाज की जागरूकता व उपलब्धि को सभी ने सराहा। जाति प्रमाण पत्र वाले मुद्दा पर भी अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे । इस संबंध में विदित हो अरूण वोरा, महापौर बाकलीवाल तथा कमिश्नर का सकारात्मक प्रयास जारी है।

इस कार्य के निश्पादन के लिए एक अधिकारी की भी नियुक्ति वर्तमान में कर दी गई हैं।  विवेकानंद सभागृह दुर्ग में आयोजित इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले के सामाजिक बन्धुओं के साथ साथ रायपुर से भी कई समाज प्रमुख उपस्थिति थे। छत्तीसगढ़ उत्कल समाज जिला दुर्ग के अध्यक्ष वकील तान्डी, विभिशण दीप, सुन्दरजय तान्डी, तथा पीयुश टण्डन इन सबके कार्यो को सभी ने सराहा।

इस अवसर पर पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे, विधायक प्रत्याशी सरायपाली श्याम तान्डी , राधेश्याम विभार पार्षद व एम.आई.सी. मेम्बर रायपुर,  किशोर महानंद पूर्व प्रदेश संयोजक झुग्गी झोपड़ी प्रकोश्ट छ.ग., श्याम दास कुलदीप समाज सेवक रायपुर उपस्थित थे। साथ ही स्थानीय पार्षदगण मती कविता तान्डी, डॉ देवनारायण तान्डी, पूर्व सभापति न.नि.दुर्ग, सु श्रद्धा सोनी, मती ममता बागं, पार्षद न.नि.भिलाई पाथो बाघ पार्षद न.नि.चरोदा भिलाई व अन्य पार्षदगण सक्रीय रहे।

Related Articles

Back to top button