Uncategorized

Shaina NC on Exit Poll : ‘हमेशा सटीक नहीं होता एग्जिट पोल’, भाजपा नेता के बयान ने बढ़ाया सियासी पारा

नई दिल्ली : Shaina NC on Exit Poll : 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए बहुप्रतीक्षित एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। छह सप्ताह तक चले आम चुनाव आज समाप्त हो गए क्योंकि नागरिकों ने शनिवार को मतदान के अंतिम चरण में मतदान किया। वहीं अंतिम चरण के मतदान के बाद एक जून की ही शाम को महा एग्जिट पोल भी सभी के सामने आ गया। सभी एग्जिट पोल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(NDA) को भारी बहुमत मिलने का अनुमान जताया है। एग्जिट पोल ने भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन को 350 से अधिक सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। एग्जिट पोल आने के बाद एक तरफ जहां भाजपा में ख़ुशी का माहौल बना हुआ है, तो वहीं अन्य पार्टियों ने इसको लेकर चर्चा शुरू कर दी हैं।

यह भी पढ़ें : Somnath Bharti Statement : ‘नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बने तो सिर मुंडवा लूंगा’, एग्जिट पोल के बाद AAP नेता का बड़ा बयान 

कई नेताओं की प्रतिक्रिया आई सामने

Shaina NC on Exit Poll : एग्जिट पोल सामने आने के बाद कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आई है। एक तरफ जहां एनडीए के नेता एग्जिट पोल जारी होने के बाद ख़ुशी की लहर है। वहीं इंडिया गठबंधन के नेताओं का कहना है कि एग्जिट पोल के आंकड़ों से कुछ नहीं होने वाला चार जून को जब परिणाम सामने आएंगे तब इंडिया गठबंधन की जीत होगी। वहीं एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद भाजपा नेत्री शाइना एन.सी. ने एक बड़ा और चौकाने वाला बयान दिया है। उनके इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें : Sheopur Boat Capsized: श्योपुर हादसे पर CM मोहन यादव ने जताया दुख, किया चार-चार लाख रुपए मुआवजे का ऐलान  

हमेशा सटीक नहीं होता एग्जिट पोल : शाइना एन.सी

Shaina NC on Exit Poll : भाजपा नेता शाइना एन.सी. ने एग्जिट पोल पर कहा कि, “एग्जिट पोल हमेशा सटीक नहीं होता है लेकिन हम इसका सम्मान करते हैं। भाजपा ने PM मोदी के नेतृत्व में जिस तरह काम किया है और PM मोदी ने जिस तरह लोगों के लिए काम किया है वह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि ‘जो जीता वही सिकंदर’ और जीत भाजपा की होगी, इस बार जीत की हैट्रिक होगी।”

#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता शाइना एन.सी. ने एग्जिट पोल पर कहा, “एग्जिट पोल हमेशा सटीक नहीं होता है लेकिन हम इसका सम्मान करते हैं। भाजपा ने PM मोदी के नेतृत्व में जिस तरह काम किया है और PM मोदी ने जिस तरह लोगों के लिए काम किया है वह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि ‘जो जीता वही सिकंदर’… pic.twitter.com/O2GwMhLHb3

— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2024

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi

Related Articles

Back to top button