BEML Limited Share: 287 करोड़ की चमक से दमका बाजार, मिनीरत्न कंपनी के शेयर ने बनाया रिकॉर्ड

BEML Limited Share: सरकारी मिनीरत्न कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Limited) के शेयरों ने सोमवार 26 मई 2025 को शानदार लंबी छलांग लगाई। कंपनी के शानदार तिमाही परिणामों के बाद शेयरों में तेजी से खरीदारी हुई है और यह बीएसई पर 15.51% तक उछलकर 4,264.60 रुपये तक पहुंच गया। गौरतलब है कि बीईएमएल के शेयरों में सिर्फ एक महीने में 35% से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई है। इस अवधि में यह स्टॉक 3108.75 रुपये से बढ़कर 4200 रुपये के पार निकल गया।
कंपनी की सालाना आय में इजाफा
कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही में 287.55 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही से करीब 12% ज्यादा है। FY24 की इसी तिमाही में कंपनी को 256.80 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। बीईएमएल ने रेवेन्यू के मोर्चे पर भी मजबूती दिखाई है। कंपनी की आय सालाना आधार पर 9.18% बढ़कर 1652.53 करोड़ रुपये रही, जबकि पहले यह आंकड़ा 1513.65 करोड़ रुपये था। वहीं, कुल खर्च भी 9 फीसदी बढ़कर 1261.37 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो एक वर्ष पहले 1170.57 करोड़ रुपये था।
5 साल में 750% से ज्यादा का रिटर्न
कंपनी के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। पिछले 5 वर्षों में बीईएमएल के शेयरों में 750% से ज्यादा की तेजी आई है। 29 मई 2020 को यह शेयर 489.40 रुपये पर था, जबकि 26 मई 2025 को यह 4,264.60 रुपये पर पहुंच गया। 287 करोड़ की चमक से दमका बाजार, मिनीरत्न के शेयरों ने रचा नया मुकाम
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।